Round-up 2021: इन लेडी अफसरों ने मचाया तहलका, सिंघम स्टाइल ने जीता दिल
- FB
- TW
- Linkdin
IPS अंकिता शर्मा
साल 2018 में IPS अधिकारी अंकिता शर्मा को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पहली महिला IPS बनने का गौरव हासिल हुआ। जून 2021 में छत्तीसगढ़ सरकार ने 40 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर किए तो अंकिता शर्मा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई। अंकिता को नक्सल प्रभावित बस्तर जिले का ASP बनाया और इन्हें ऑपरेशन बस्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई। अंकिता शर्मा जिम्मेदारी पाने वाली पहली महिला IPS बनीं।
IPS रंजीता शर्मा
इस साल SVPNPA में IPS अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई। 6 अगस्त को SVPNPA में पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण का 72वां दीक्षांत समारोह 2021 में हुआ, जिसमें IPS एसोसिएशन का स्वार्ड ऑफ ऑनर IPS रंजीता शर्मा को प्राप्त हुआ है। SVPNPA के इतिहास में यह ऑनर पहली बार साल 2021 में किसी महिला IPS अधिकारी को मिला।
IPS नीना सिंह
राजस्थान कैडर की महिला IPSअधिकारी नीना सिंह को अगस्त 2021 में प्रमोशन मिला। इन्हें महानिदेशक (डीजी) रैंक में प्रमोट किया गया है। राजस्थान में डीजी रैंक तक पहुंचने वाली पहली महिला पुलिस अधिकारी बनीं। 1989 बैच की IPS अधिकारी मूलरूप से बिहार (Bihar) के पटना की रहने वाली हैं।
IPS भारती अरोड़ा
अपनी ईमानदार और दंबग छवि के लिए चर्चित IPS अफसर और हरियाणा (Haryana) में अंबाला रेंज की आईजी भारती अरोड़ा ने अपने रिटायरमेंट से करीब 10 साल पहले नौकरी को छोड़ दिया है। जबकि उनका रिटायरमेंट साल 2031 में होना था। लेकिन उन्होंने कृष्ण भक्ति का हवाला देते हुए वीआरएस लेने का फैसला कर लिया है। उनका कहना है कि वह अपनी बाकी बची हुई जिंदगी धार्मिक कार्य या फिर चैतन्य महाप्रभु, कबीरदास और मीराबाई की तरह प्रभु श्रीकृष्ण की भक्ति में बिताना चाहती हूं। भारतीय पुलिस सेवा में नौकरी करने वाली भारती अरोड़ा 1998 बैच की अधिकारी हैं। उन्होंने 23 साल तक हरियाणा पुलिस सर्विस में नौकरी की है। इस दौरान वो राज्य के कई जिलों में बतौर एसपी रह चुकी हैं।
IAS तपस्या परिहार
मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के नरसिंहपुर जिले के जोबा गांव में IAS अफसर तपस्या परिहार अपनी शादी को लेकर इस साल चर्चा में रहीं। UPSC की परीक्षा में 23वीं रैंक हासिल करने वाली तपस्या परिहार ने अपनी शादी में कन्यादान कराने से इनकार कर दिया। तपस्या ने अपने पिता से कहा है कि मैं दान की चीज नहीं हूं, आपकी बेटी हूं। उनके इस फैसले की जहां तारीफ हुई तो आलोचना भी की गई।
SDM पिंकी मीणा
राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी SDM पिंकी मीणा अपनी शादी से पहले ही सुर्खियों में आ गई थी। वजह थी घूस। दरअसल, पिंकी मीणा दौसा जिले के बांदीकुई में SDM थीं। बांदीकुई से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे निकल रहा है। निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि ने 10 लाख रुपए मांगने के आरोप लगे थे। शादी के लिए मिली 10 दिन की जमानत दस लाख की रिश्वत के मामले में पिंकी मीणा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 13 जनवरी को गिरफ्तार किया था। 14 जनवरी को पिंकी मीणा को जेल भेजा गया।
IAS टीना डाबी
राजस्थान UPSC 2015 की टॉपर IAS टीना डाबी (Tina Dabi) साल 2021 में अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में रहीं। टीना डाबी ने 2015 के सेकेंड टॉपर अतहर आमिर खान से साल 2018 में लव मैरिज की थी। साल 2021 में इनका तलाक हो गया। 10 अगस्त को जयपुर फैमिली कोर्ट ने इन्हें अलग होने की अनुमति दी। इन्होंने नवंबर 2020 में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी लगाई थी। बता दें कि टीना डाबी का जन्म मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 9 नवंबर 1993 को हुआ था।
SDM प्रिया वर्मा
मध्यप्रदेश के देवास के कन्नौद SDM प्रिया वर्मा साल 2021 ही नहीं बल्कि 2020 में खासी सुर्खियों में रहीं। साल 2020 के शुरुआत यानी जनवरी महीने में सीएए के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेता को इन्होंने थप्पड़ जड़ दिया था। बता दें कि प्रिया वर्मा मध्य प्रदेश की दबंग महिला अफसर मानी जाती हैं। ये मूलरूप से इंदौर (Indore) के पास गांव मांगलिया की रहने वाली हैं। प्रिया वर्मा साल 2014 में जेल, साल 2015 में डीएसपी और 2017 में फिर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करके एसडीएम बनीं। प्रदेश में चौथी रैंक पाई थी।
SDM संघमित्रा बौद्ध
कोरोना के कारण एक बार टाली शादी SDM संघमित्रा बौद्ध की शादी सुर्खियों में रहने की वजह ये है कि इन्होंने शादी से पहले ड्यूटी को प्राथमिकता दी और एन वक्त पर शादी टाल दी। 12 अप्रैल को शादी होने वाली थी। शादी के कार्ड भी छप चुके थे, तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं। रिश्तेदारों को शादी के कार्ड तक बांटे जा चुके थे, मगर उसी दौरान कोरोना महामारी आ गई और देश में लॉकडाउन लग गया। ऐसे में इन्होंने ड्यूटी को प्राथमिकता देते हुए अपनी शादी टाल दी थी। मई 2021 में शादी की।
DSP मोनिका सिंह
DSP मोनिका सिंह मोनिका सिंह मध्यप्रदेश में उपचुनाव के दौरान सुर्खियों में आईं। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) जोबट विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए गए थे। वहां जिस हेलिपैड पर सीएम का हेलिकॉप्टर उतरा, जहां डीएसपी मोनिका सिंह ड्यूटी कर रही थीं। ड्यूटी के दौरान उनके साथ उनकी डेढ़ साल की बेटी मायरा भी थी। डीएसपी मोनिका के साथ जब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनकी बेटी को देखा तो हैरान रह गए। उन्होंने मोनिका को बेटी के साथ पास बुलाया और उनके साथ तस्वीर खिंचवाई। इतना ही नहीं सीएम ने मोनिका के ड्यूटी के प्रति जज्बे को लेकर उनकी तारीफ भी की। जिसके बाद इस लेडी अफसर की खूब चर्चा हुई।
इसे भी पढ़ें-Round-up 2021: इस साल राजनीति ने खोए कई दिग्गज, यूपी-बिहार समेत इन राज्यों के नेताओं ने दुनिया को कहा अलविदा
इसे भी पढ़ें-Round-up 2021 : इस साल गजब किए मुन्ना भाइयों ने कारनामे, सरकार के प्लान को भी कर दिया फेल..मचाया था यूं हड़कंप