फाइल खोलते ही कर्मचारी की निकल गई चीख, वो उल्टे पांव दफ्तर से भाग खड़ा हुआ
- FB
- TW
- Linkdin
एसईसीएल कोरबा सेंट्रल स्टोर में निकले इस सांप का रेस्क्यू टीम रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यूर सोसायटी(आरसीआरएस) ने किया। स्नेक एक्सपर्ट अविनाश यादव ने बताया कि बारिश में सांपों को लेकर अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। आगे पढ़िए..SP के जूते में बैठा था सांप
यह मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के एसपी से जुड़ा है। पिछले दिनों एसपी मयंक अवस्थी रोज की तरह लंच के बाद आफिस जाने के लिए निकलने वाले थे। तभी जूता पहनते समय उन्हें उसके अंदर सांप दिखा। लेकिन वे जूते में पैर डाल चुके थे। गनीमत रही कि सांप ने उन्हें डसा नहीं था। आगे पढ़ें...जब पुलिस चौकी में घुसा सांप...
पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की मानिकपुर पुलिस चौकी में सांप घुस गया था। यहां 6 फीट लंबा कोबरा घुसने के बाद भगदड़ मच गई। तुरंत इसकी सूचना स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी को दी गई। वे अपनी टीम के सदस्य राजू बर्मन के साथ मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़ा। (दूसरी तस्वीर एसपी के जूते में सांप)
देखिए इसी घटना की कुछ तस्वीरें...
यह तस्वीर कोरबा जिले की मानिकपुर पुलिस चौकी की है। किसी पुलिसवाले ने हिम्मत करके सांप पर बोरी फेंक दी थी। इससे वो वहीं दुबकर बैठ गया। बाद में रेस्क्यू टीम पुलिस चौकी पहुंची और कोबरा का रेस्क्यू किया।
कोबरा बेहद खतरनाक प्रजाति का सांप होता है। यह सांप आक्रामक भी होता है।
कोरबा में कोबरा प्रजाति के सांपों का डेरा है। यहां घने जंगलों में इनका प्राकृतिक आवास है।
बारिश में ये सांप बिल छोड़कर सूखे स्थानों की ओर भागते हैं। ऐसे में अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।