- Home
- States
- Chhattisgarh
- मालिक की बहन से हुआ 'कल्लू' को प्यार, प्रेमिका का मासूम भांजा बेवजह इनके चक्कर में फंस गया
मालिक की बहन से हुआ 'कल्लू' को प्यार, प्रेमिका का मासूम भांजा बेवजह इनके चक्कर में फंस गया
बिलासपुर, छत्तीसगढ़. प्रेम में असफल एक प्रेमी ने गुस्से में लड़की के मासूम भतीजे का किडनैप कर लिया। वो उसे ट्रेन से ग्वालियर में रहने वाली अपनी बहन के घर भागने की तैयारी में था, लेकिन स्टेशन पर पुलिस ने दबोच लिया। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, राजा समुंदे अपनी मां, पत्नी, दो साल के बेटे आर्यन के साथ बापू उप नगर में रहते हैं। साथ में उनकी बहन भी रहती है। उनके मकान में ग्वालियर निवासी कल्लू किराये से रहता था। वो राजा की बहन को पसंद करने लगा था। इसका पता जब परिजनों को लगा, तो उन्होंने कल्लू को मकान से निकाल दिया। इसका बदला लेने उसने राजा के बेटे आर्यन का अपहरण कर लिया। वो रोज की तरह रविवार की शाम करीब 5 बजे आर्यन को अपने साथ घुमाने ले गया और फिर नहीं लौटा। आगे पढ़ें इसी घटना के बारे में...
| Published : Oct 13 2020, 05:57 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
तोरवा टीआई परिवेश तिवारी ने बताया कि कल्लू ग्वालियर में रहने वाली अपनी बहन के लगातार संपर्क में है। इसके बाद एक टीम ग्वालियर रवाना की गई। वहीं, जीआरपी को भी इस बारे में सूचना दी गई थी। इसी बीच सूचना मिली कि कल्लू उसलापुर स्टेशन पर बच्चे को लेकर घूम रहा है। इसे वो अपने बड़े भाई का बेटा बता रहा था। चूंकि उस वक्त मध्य प्रदेश को जाने वाली कोई ट्रेन नहीं थी, इसलिए उस पर संदेश गहराया। हालांकि वो वहां से निकल गया। आगे पढ़ें इसी खबर के बारे में...
एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर से पेंड्रारोड तक सभी स्टेशनों को अलर्ट किया गया था। सोमवार रात आरोपी पेंड्रारोड पर बच्चे को पीठ पर लादे घूमता मिला। वो अमरकंटक ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इसी बीच उसे पकड़ लिया गया। आगे पढ़ें-बहन को मोबाइल पर मिला भाई का हैरान करने वाला फोटो, देखकर उसके होश उड़ गए
भिवानी, हरियाणा. यहां के भवानीखेड़ा स्थित जाटान में रहने वाले 17 वर्षीय युवक के किडनैप का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सोमवार सुबह करीब 7 बजे युवक की बहन के मोबाइल पर फोटो आया। इसमें युवक का मुंह बंधा हुआ था। वो रो रहा था। इसके बाद 25 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई। मामला सामने आते ही पुलिस सक्रिय हुई और मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करते हुए 5 घंटे के अंदर किडनैपिंग की झूठी कहानी का पर्दाफाश कर दिया। युवक आईपीएल क्रिकेट में 50 हजार रुपए का सट्टा हार गया था। इसके बाद उसने यह साजिश रची थी। एसपी सुमेर सिंह ने बताया कि घटना की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने टीमें गठित कीं और तलाश शुरू की। इस बीच पुलिस मोबाइल पर आ रहे मैसेज का भी जवाब दिलाती रही। इसके बाद पुलिस ने युवक के पिता धर्मवीर के मकान से कुछ किमी दूर कपास के खेत से युवक को पकड़ लिया। नाबालिग ने बताया कि वो खेतीबाड़ी नहीं करना चाहता था। वो इन पैसों से शहर में दुकान खोलना चाहता था। आगे पढ़ें-'उड़ता पंजाब' ढाबे से बिजनेसमैन के लड़के का किडनैप, लेकिन फिर उसे बस में बैठाकर रफूचक्कर हुए बदमाश
राजनांदगांव, छत्तीसगढ़. भिलाई के ग्रीनवैली निवासी बिजनेसमैन बलजीत सिंह सेठिया का किडनैप हुआ 16 वर्षीय बेटा गुरप्रीत महाराष्ट्र के नागपुर जिले से बरामद हो गया है। पुलिस की घेराबंदी से घबराए बदमाश उसे बस में बैठाकर भाग निकले। बदमाशों ने लड़के को छोड़ने के एवज में 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। लेकिन पुलिस को अंदेशा गया था कि यह किडनैपिंग किसी करीबी ने कराई है। इसमें प्रोफेशनल बदमाशों का हाथ नहीं है। गुरप्रीत को शनिवार रात कार सवार तीन बदमाश उठा ले गए थे। घटना रात करीब 9 बजे दुर्ग-नागपुर हाईवे स्थित उड़ता पंजाब ढाबे पर हुई थी। बदमाशों ने 20 मिनट बाद 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालने के बाद पाया कि इस किडनैपिंग में किसी करीब का हाथ है। जब पुलिस का दबाव बढ़ा, तो बदमाश गुरप्रीत को नागपुर के साकोली क्षेत्र में एक बस में बैठाकर भाग निकले। आगे पढ़ें इसी खबर के बारे में...
घटना की सूचना कारोबारी और उनकी पत्नी पत्नी ने स्मृति नगर पुलिस को दी थी। पुलिस की पड़ताल में सामने आया था कि आरोपियों ने पहले ढाबे पर खाना खाया। फिर चिल्ली पनीर पैक कराया। उन्होंने बातचीत के बहाने गुरप्रीत को अपने करीब बुलाया और फिर कार में बैठाकर ले गए थे।