- Home
- National News
- अपनी ससुराल में जाकर बेटी ले रही थी 7 फेरे, वीडियो कॉलिंग पर रस्में होते देखते रहे मम्मी-पापा
अपनी ससुराल में जाकर बेटी ले रही थी 7 फेरे, वीडियो कॉलिंग पर रस्में होते देखते रहे मम्मी-पापा
इंदौर, मध्य प्रदेश. लॉकडाउन ने शादी के तौर-तरीके और परंपराओं में बड़ा बदलाव करके रख दिया है। जो शादियां टाल सकते थे, उन्होंने ऐसा किया। लेकिन कुछ लोगों ने बगैर किसी तामझाम के शादी करना उचित समझा। लेकिन यह शादी इस मायने में अनूठी है, क्योंकि इसमें मेहमान तो छोड़ो, दुल्हन के मां-बाप तक शामिल नहीं हो सके। उन्होंने वीडियो कॉल के जरिये यह शादी होते देखी। फिर भावुक होकर उसी के जरिये बेटी-दामाद को आर्शीवाद दिया।

दुल्हन सिमरन तिवारी मूलत: इंदौर के निपानिया स्थित तुलसीयाना रेसीडेंसी में रहती हैं। वे अहमदाबाद में जॉब करती हैं। 20 अप्रैल को उनका विवाह अहमदाबाद के रहने वाले एक बिजनेसमैन दिव्य गांधी से हुआ। सिमरन की मां गौरी तिवारी ने बताया कि उनकी बेटी की सगाई 9 फरवरी को हो गई थी। ऐसे में शादी टालना उचित नहीं लगा। यह अलग बात है कि वे अपनी ही बेटी की शादी में नहीं जा सकीं। बता दें कि सिमरन के पिता सुधीर तिवारी रिटायर्ड पुलिस अधिकारी हैं।
जॉब के चलते सिमरन अहमदाबाद में ही थी, लिहाजा ससुरालवालों ने यह शादी सम्पन्न कराई। अहमदाबाद में घर पर ही मेहंदी-हल्दी और मंडप सहित 7 फेरों की रस्में हुईं। इस शादी में सिमरन के माता-पिता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए और बेटी-दामाद को आशीर्वाद दिया।
सिमरन की मां गौरी तिवारी का कहना है कि इस शादी के लिए प्रशासन से अनुमति ली गई थी। इसके लिए सिर्फ डेढ़ घंटे की छूट मिली थी।
यह शादी मुंबई में हुई थी। मुंबई के दूल्हे संदीप डंग ने यूपी के बरेली की दुल्हन कीर्ति नारंग से एक वेबसाइट जूम एप पर ऑनलाइन शादी की। जहां इस वर्चुअल (वीडियो के जरिए) शादी में 150 से ज्यादा बाराती और रिश्तेदार शामिल हुए। जिस वक्त दोनों फेरे ले रहे थे, उस दौरान यह लोग लाइव वीडियो के जरिए देख रहे थे। शादी के इस वीडियो को करीब 16 हजार यूजर लाइव देख चुके हैं।
सूरत में 16 अप्रैल को हुई यह शादी भी लॉकडाउन के कारण अलग तरह से हुई। अगर लॉकडाउन न होता, तो यह शादी भव्य तरीके से होती, लेकिन अब दूल्हा-दुल्हन ने घर की छत पर 7 फेरे लिए..वो भी सिर्फ 30 मिनट में। इस शादी में दूल्हा-दुल्हन की ओर से दो-तीन लोग ही शामिल हुए। बाकी लोग वीडियो कॉल पर इस शादी के गवाह बने। बता दें कि गुजरात के रहने वाले दिशांत पूनमिया की दुल्हन पूजा बरनोता की 6 महीने पहल शादी तय हुई थी। यह शादी राजस्थान में 16 अप्रैल को होनी थी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.