- Home
- National News
- भारत में कोरोना वैक्सीन आने पर सबसे पहले किसे लगेगा टीका? स्वास्थ्य मंत्री ने लॉन्च की ये खास चीज
भारत में कोरोना वैक्सीन आने पर सबसे पहले किसे लगेगा टीका? स्वास्थ्य मंत्री ने लॉन्च की ये खास चीज
- FB
- TW
- Linkdin
भारत में चल रहे हैं ट्रायल
भारत में भी कोविड के तीन टीकों का फेज 2/3 स्तर पर ट्रायल चल रहा है। इन तीन में से दो वैक्सीन भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा ही विकसित की गईं हैं। हालांकि कोरोना का टीका भारत में कब तक आएगा, और किसे इसकी पहली डोज दी जाएगी इसपर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन रविवार को जवाब देंगे। 'संडे संवाद' कार्यक्रम के तहत हर्षवर्धन कोरोना वैक्सीन का प्लान भारत के सामने रखेंगे।
डॉ हर्षवर्धन ने 28 सितंबर को कोविड-19 वैक्सीन पोर्टल लॉन्च किया था। यह पोर्टल इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बनाया है। इसपर लोगों को भारत में कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी जानकारी बताई जाएगी। इसके अलावा धीरे-धीरे अलग-अलग बीमारियों की वैक्सीन से जुड़ा डेटा भी इस पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा। इससे लोगों को जानकारी मिल सकेगी कि कौन सी वैक्सीन ट्रायल के किस स्टेज में है और उसके पहले के नतीजे क्या रहे हैं। ICMR ने यह पोर्टल भारत में होने वाली सभी वैक्सीन डेवलपमेंट्स से जुड़ी सारी जानकारी को एक जगह जुटाने के लिए बनाया है।
भारत में वैक्सीन के उम्मीदवार बनाने के अलावा केंद्र सरकार दूसरे देशों में बन रही वैक्सीन और उनके ट्रायल पर भी नजर रखे हुए है। प्रधानमंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार के. वियजराघवन की अगुवाई में एक टीम कोरोना टीकों को लेकर सारी अपडेट्स देखती है। इस टीम ने कई फार्मा कंपनियों से बात कर वैक्सीन प्रॉडक्शन की उनकी क्षमता और तैयारी को परख लिया है। दुनिया में जैसे ही किसी वैक्सीन को ग्लोबल यूज की मंजूरी मिलती है, उसे भारत लाने पर भी सरकार का जोर रहेगा। इस संबंध में भारतीय विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी एक-दूसरे के लगातार संपर्क में हैं।
किसको सबसे पहले मिलेगा टीका?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन कई मंचों से यह बात कह चुके हैं कि कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होने पर सबसे पहले हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिलेगी। इसके बाद बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों वाले मरीजों को प्राथमिकता से दी जाएगी। फिर उपलब्ध डोज के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर सबको टीका लगाने का काम होगा।