लॉकडाउन के बीच इस क्रिकेटर ने मनाई सालगिरह, खास अंदाज में पत्नी को किया विश
नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पूरे देश में लॉकडाउन के बीच अपनी नौवीं सालगिरह मनाई। कैफ 25 मार्च 2011 के शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी को 9 साल पूरे हो चुके हैं। सालगिरह के मौके पर अपने घर में कैद कैफ ने अलग अंदाज में अपनी पत्नी को सालगिरह की बधाई दी। उन्होंने लिखा "इसके साथ 9 सालों से बंद हूं। हैप्पी एनवर्सरी पूजा। यह मेरी जिंदगी की सबसे बेहतर पार्टनरशिप रही है।" इसके साथ ही उन्होंने पत्नी के साथ अपनी फोटो भी शेयर की। कोरोना वायरस के चलते देश के कई हिस्सों में पिछले 2 हफ्तों से बंद जैसे हालात हैं। मंगलवार को ही प्रधानमंत्री ने पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है।
| Published : Mar 25 2020, 09:17 PM IST
लॉकडाउन के बीच इस क्रिकेटर ने मनाई सालगिरह, खास अंदाज में पत्नी को किया विश
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
मोहम्मद कैफ ने पूजा यादव के साथ साल 2011 में 25 मार्च के दिन शादी की थी। पूजा पेशे से जर्नलिस्ट रह चुकी हैं।
210
पूजा और कैफ की मुलाकात दिल्ली में ही एक करीबी दोस्त ने कराई थी और बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई।
310
पूजा और मोहम्मद कैफ का एक बेटा भी है। जिसका नाम कबीर है।
410
मोहम्मद कैफ और पूजा यादव ने शादी करने से पहले एक दूसरे को 4 साल तक डेट किया था।
510
भारत के लिए 13 टेस्ट खेलने वाले कैफ ने 22 पारियों में कुल 624 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 148 रन रहा है।
610
125 वनडे मैचों में उन्होंने 2753 रन बनाए हैं। उनका औसत 32.01 का और स्ट्राइक रेट 72.03 का रहा है।
710
भारत के लिए खेलते हुए कैफ ने एक फिनिशर और अच्छे फील्डर के रूप में अपनी अच्छी पहचान बनाई थी।
810
हालांकि कुछ समय बाद कैफ का प्रदर्शन औसत दर्जे का हो गया और उन्हें प्रदर्शन में निरंतरता की कमी के चलते टीम से बाहर कर दिया गया।
910
भारतीय टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया और कई अहम मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई।
1010
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कैफ ने कमेंट्री और कोचिंग में अपना ध्यान लगाया है।