- Home
- Sports
- Cricket
- शमी की वाइफ हसीन जहां ने डाला ये हॉरर वीडियो, लोगों ने माना बुरा, बोले - नमाज की इज्जत करो
शमी की वाइफ हसीन जहां ने डाला ये हॉरर वीडियो, लोगों ने माना बुरा, बोले - नमाज की इज्जत करो
- FB
- TW
- Linkdin
फैन्स पर ही साधा निशाना
इंस्टाग्राम पर नमाज पढ़ते हुए भूत की तरह की वीडियो शेयर कर के हसीन जहां ने अपने फैन्स पर ही निशाना साधा और लिखा कि तुम लोग बहुत बुरे हो जो ऐसे वीडियो बनाते हो और मुझे यह वीडियो सेंड किया। हसीन जहां ने फैन्स को खरी-खोटी भी सुनाई।
फैन्स ने लिए मजे
इसके बाद फैन्स ने उनकी पोस्ट पर एक से एक मजेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो आपने ही शेयर की है। दूसरे यूजर ने लिखा कि आप अपनी क्लास को नुकसान पहुंचा रहे थे। बच्चे की तरह पोस्ट नहीं करें, बड़े हो जाएं।
नमाज की रेस्पेक्ट करने को कहा
वीडियो में हसीन जहां ने भूत का रूप बना कर नमाज खुद को नमाज पढ़ता दिखाया है। उनकी इस हरकत से फैन्स काफी नाराज भी हैं। उन्होंने कमेंट किया है कि कम से कम नमाज की इज्जत तो करो।
हसीन जहां को नहीं पड़ता फर्क
हसीन जहां की बोल्ड पिक्स पर यूजर्स चाहे कितने ही भद्दे कमेंट क्यों न करें, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। वे भी अपने अंदाज में ट्रोलर्स को जवाब देती रहती हैं। ऐसा लगता है कि इसे उन्होंने चर्चा में रहने का जरिया बना लिया है।
पहले भी यूजर्स ने किया था ट्रोल
हाल ही में हसीन जहां ने अपनी एक काफी बोल्ड पिक इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस पर भी उनके फैन्स ने काफी मजे लिए थे और लिखा था कि ऐसे चाहे जितने पोस्ट डाल लो, अब शमी भाई तुम्हारे फरेब में आने वाले नहीं हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया था कि औरत का श्रृंगार शौहर होता है।
फिल्मों में रोल के लिए कर चुकी हैं कोशिश
हसीन जहां को ग्लैमर की दुनिया शुरू से ही अट्रैक्ट करती रही है। मॉडलिंग में आने के लिए ही उन्होंने पश्चिम बंगाल के बीरभूम में किराना की दुकान चलाने वाले अपने पहले पति सैफुद्दीन से 2010 में तलाक लिया था। पहली शादी से उन्हें दो बेटियां भी हैं।
मॉडलिग में कर रहीं स्ट्रगल
हसीन जहां फिलहाल कोलकाता में मॉडलिंग की दुनिया में काम पाने के लिए स्ट्रगल कर रही हैं। लेकिन बढ़ती उम्र की वजह से मॉडलिंग के करियर में सफलता पाना आसान नहीं है। कुछ लोगों का कहना है कि वे फ्रस्ट्रेशन की शिकार हो गई हैं और इसी वजह से ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालती रही हैं।
चर्चा में बने रहना है शगल
हसीन जहां को करीब से जानने वालों का कहना है कि चर्चा में बने रहना उनका शगल हो गया है। इसी वजह से वे अपनी तरह-तरह की पिक्स और वीडियो शेयर करती रहती हैं, लेकिन अब फैन्स उनकी इन हरकतों पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हैं।