- Home
- Sports
- Cricket
- युवराज-कोहली नहीं, ये हैं IPL में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज, एक ने तो तोड़ दिए सारे रिकार्ड्स
युवराज-कोहली नहीं, ये हैं IPL में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज, एक ने तो तोड़ दिए सारे रिकार्ड्स
- FB
- TW
- Linkdin
क्रिस गेल
सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात हो, और क्रिस गेल का नाम ना आए ऐसा तो हो नहीं सकता। इस लिस्ट में भी गेल सबसे पहले नंबर पर हैं। उन्होनें आईपीएल के कुल 125 मैचों में 326 छक्के लगाए हैं। आईपीएल में अबतक गेल 4484 रन बना चुके हैं।
एबी डीविलियर्स
दूसरे नंबर पर आते हैं एबी डीविलियर्स। ये गेल के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम में हैं और सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर है। डीविलिर्स ने 154 मैच खेलकर 212 छक्के लगाए हैं। उनके कुल रन 4395 हैं।
एमएस धोनी
हेलिकॉप्टर शार्ट के लिए मशहूर भारत के पूर्व कप्तान और सीएसके के स्टार प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी तीसरे नंबर पर हैं। धोनी ने 190 मैचों में कुल 209 छक्के लगाए है और वह कुछ ही छक्के दूर है, दूसरे नंबर पर आने के लिए। धोनी ने आईपीएल में अबतक 4432 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा
चौथे नंबर पर आते हैं रोहित शर्मा। रोहित शर्मा ने 188 मैचों में 194 छक्के लगाए हैं। रोहित नें आईपीएल में अबतक 4898 रन भी बनाए हैं।
सुरेश रैना
इस लिस्ट में नंबर 5 पर हैं सुरेश रैना। रैना ने अबतक 193 मैचों में रोहित शर्मा के बराबर ही 194 छक्के लगाए हैं, पर 5वें नंबर पर वो इसलिए है, क्योंकि उन्होने मैच ज्यादा खेले हैं। रैना ने आईपीएल में कुल 5368 रन बनाए हैं, जो टॉप के सभी खिलाड़ियों से ज्यादा हैं।
विराट कोहली
इस लिस्ट में छठवें नंबर पर हैं विराट कोहली। बैंगलुरु टीम के कैप्टन और स्टार प्लेयर कोहली ने अबतक आईपीएल के 177 मैचों में 191 छक्के मारे हैं। कोहली ने इन सभी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन 5412 बनाए हैं।
डेविड वॉर्नर
7वें नंबर पर आते है डेविड वॉर्नर। इन्होनें 126 मैचों में कुल 181 छक्के मारे हैं। साथ ही 4706 रन बनाए हैं।