- Home
- Sports
- Cricket
- क्रिकेट में 1st लेकिन शादी में FAIL हुए ये क्रिकेटर्स, किसी की बीवी ने दिया धोखा-किसी ने की दूसरी शादी
क्रिकेट में 1st लेकिन शादी में FAIL हुए ये क्रिकेटर्स, किसी की बीवी ने दिया धोखा-किसी ने की दूसरी शादी
स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेटरों की जिन्दगी किसी स्टार से कम नहीं होती हैं। दौलत, शोहरत और प्यार सब कुछ इन क्रिकेटरों की जिन्दगी में होता हैं। आज कल के क्रिकेटरों की लाइफ और भी ज्यादा पब्लिक हो गई है क्योंकि सोशल मीडिया पर ये क्रिकेटर काफी एक्टिव रहते हैं। क्रिकटरों की पर्सनल लाइफ के बारे में जानना फैंस के लिए भी काफी इंटरेस्टिंग होता है। तो चलिए आज हम आपको बताते है ऐसे क्रिकटरों के बारे में जिनकी प्रोफेशनल लाइफ तो अच्छी रही लेकिन पर्सनल लाइफ में ये खुश नहीं रहे, तभी तो किसी ने दो शादी की तो किसी ने तीन।
- FB
- TW
- Linkdin
इमरान खान - इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की। इमरान ने कुल 3 शादियां की हैं। पहली शादी 1995 में इंग्लैंड की जेमिमा गोल्डस्मिथ से हुई लेकिन साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया। 2015 में टीवी पत्रकार रेहम खान से दूसरी शादी की लेकिन कुछ ही दिनों के बाद दोनों का तलाक हो गया। फिर फरवरी 2018 में इन्होंने बुशरा बीबी के साथ तीसरी शादी की।
दिनेश कार्तिक - भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में रहे। पहली पत्नी ने उन्हें छोड़कर एक अन्य भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय का दामन थाम लिया था। पहली पत्नी से अलग होने के बाद कार्तिक ने स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल से शादी की।
मोहम्मद अजहरुद्दीन - भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की लव लाइफ तो इतनी इंटरेस्टिंग है कि इसपर तो बॉलीवुड में फिल्म तक बन चुकी है। अजहरुद्दीन की पहली पत्नी का नाम नौरीन था। दूसरी शादी उन्होंने एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से की थी लेकिन 2010 में दोनों का तलाक हो गया।
शोएब मलिक - पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्ज़ा ने 2010 में शादी की। 2002 में शोएब की शादी आयशा सिद्दिकी से हुई थी लेकिन सानिया से मिलने के बाद उन्होंने 2010 में आयशा को तलाक दे दिया।
योगराज सिंह - भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने भी दो शादी की है। पहली शादी शबनम कौर से हुई थी। इनसे दो बच्चे युवराज सिंह और जोरावर सिंह हैं। बच्चों के पैदा होने के बाद योगराज ने शबनम से तलाक ले लिया और सतवीर कौर से शादी कर ली।
वसीम अकरम - पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी दो शादियां की। पहली शादी 1995 में हुमा मुफ़्ती से हुई थी। हुमा कि मौत के बाद वसीम ने ऑस्ट्रलिया की रहने वाली शानियारा थॉम्पसन से शादी की।
विनोद कांबली - टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने भी दो शादी की हैं। पहली शादी 1998 में नियोल लुईस से हुई लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने फैशन मॉडल एंड्रिया हेविट से शादी की।
तिलकरत्ने दिलशान - श्रीलंका के क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान ने भी पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी की है। दिलशान की पहली पत्नी का अफेयर श्रीलंका के ही दूसरे बल्लेबाज उपुल थंरगा से चल रहा था, जिसके बाद पत्नी से तलाक लेकर दिलशान ने मंजुला से शादी की।