- Home
- Sports
- Cricket
- पत्नी को गोद में लिए नजर आया ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी, तेलुगु में लिखा ऐसा मैसेज की हैरान रह गए लोग
पत्नी को गोद में लिए नजर आया ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी, तेलुगु में लिखा ऐसा मैसेज की हैरान रह गए लोग
- FB
- TW
- Linkdin
वॉर्नर का कैंडिस के लिए खास मैसेज
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर अपने पोस्ट से फैंस का खूब मनोरंजन करते रहे हैं। हाल ही में, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पूर्व कप्तान ने अपनी पत्नी कैंडिस के साथ एक फोटो शेयर की और लिखा, 'नेनु निनु प्रेमिसतुनानु'। आप सोच रहे होंगे की ये क्या होता है? तो आपको बता दें कि नेनु निनु प्रेमिसतुनानु का मतलब 'आई लव यू' होता है।
हैदराबादी बनें वॉर्नर
वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हैदराबाद की ओर से खेलते हैं, जहां की मुख्य भाषा तेलुगु ही है। उन्होंने अपने पोस्ट को तेलुगु में लिखकर भारत और हैदराबाद के प्रति अपना प्यार दिखाया है। इसके अलावा वो साउथ इंडियन फ्लेवर में कई चीजें पोस्ट कर चुके हैं।
पत्नी को गोद में लिए नजर आएं वॉर्नर
इस फोटो में वॉर्नर और कैंडिस बहुत ही क्यूट लग रहे हैं। एनिमेटेड फोटो में वह अपनी वाइफ को गोद में उठाएं हुए है। सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में ये फोटो वायरल हो गई और 8 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
खिलाड़ी ने दिया ऐसा रिक्शन
एक तरफ तेलुगु में उनका प्यार देखकर उनकी वाइफ कैंडिस ने इसपर बहुत सारी हार्ट इमोजी सेंड की। वहीं, सनराइजर्स में उनके साथ खेलने वाले राशिद खान (Rashid Khan) ने कमेंट किया, 'डेविड वॉर्नर इसका मतलब क्या होता है।'
अल्लू अर्जुन बने थे वॉर्नर
कुछ दिन पहले डेविड वॉर्नर ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के हीरो अल्लु अर्जुन बने नजर आ रहे थे और फेमस गाने रुमलु रामुला पर नाच रहे थे। वे अक्सर साउथ एक्टर्स की गानों पर अपने फेस का यूज कर वीडियो पोस्ट करते रहते हैं।
सोशल मीडिया स्टार हैं वॉर्नर
डेविड अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। बीवी-बच्चों संग वो अक्सर अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। बता दें कि, डेविड वार्नर ने साल 2015 में सुपर मॉडल कैंडिस फैलजन से शादी की थी। दोनों की 3 बेटियां हैं।
IPL2021 में फ्लॉप साबित हुए वॉर्नर
आईपीएल 2021 में डेविड वॉर्नर से कप्तानी छीनकर केन विलियमसन को दे दी गई थी, क्योंकि वॉर्नर की कप्तानी में टीम ने 6 में से 5 मैच हारे थे। बात दें कि, उनकी टीम सात में से केवल एक मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर आखिरी स्थान पर है। हालांकि, उन्होंने 6 मैचों में 193 रन बनाए थे और दो फिफ्टी भी लगाई थी।