- Home
- Sports
- Cricket
- डेवोन कॉनवे ने तोड़ा सौरभ गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड, लार्ड्स में 6 प्लेयर्स कर चुके हैं ये कारनामा
डेवोन कॉनवे ने तोड़ा सौरभ गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड, लार्ड्स में 6 प्लेयर्स कर चुके हैं ये कारनामा
- FB
- TW
- Linkdin
हैरी ग्राहम (Harry Graham)
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हैरी ग्राहम ने 1993 में लार्ड्स के मैदान में 107 रन की पारी खेली थी। ये उनका डेब्यू मैच था। हैरी ग्राहम पहले विदेशी खिलाड़ी थे जिन्होंने लार्ड्स के मैदान में पहली बार शतक जड़ा था।
John Hampshire
John Hampshire ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 26 जून 1969 को शतक लगाया था। उन्होंने दूसरी पारी में 107 रन बनाए थे। John Hampshire इंग्लैड के खिलाड़ी थे।
सौरव गांगुली
भारती टीम के पूर्व कप्तान और इस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने अपने पहले ही मैच में लार्ड्स के मैदान में शतक लगाया था। गांगुली ने 1996 में 131 रनों की पारी खेली थी। डेवोन कॉनवे ने सौरभ गांगुली के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। सौरव गांगुली और कॉनवे का जन्मदिन एक ही दिन है। दोनों का जन्मदिन 8 जुलाई है।
एंड्रयू स्ट्रॉस (Andrew Strauss)
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपनी पहली ही पारी में 112 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 मई 2004 में खेले गया यह मैच उनका डेब्यू मैच था। इस मैच में वो 112 रन बनाकर आउट हुए थे।
मैट प्रायर
इंग्लैंड के खिलाड़ी मैट प्रायर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले ही मैच में शतक लगाया था। उन्होंने 17 मई 2007 को नाबाद 126 रनों की पारी खेली थी।
डेवोन कॉनवे (Devon Conway)
डेवोन कॉनवे इस मैदान में शतक लगाने वाले दुनिया के गांगुली के नाम लॉर्ड्स के मैदान पर डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1996 में 131 रन की पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका में जन्में 29 वर्षीय कॉनवे इस ऐतिहासिक स्थल पर अपने पदार्पण मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं।