आखिर आंखें होकर भी अंधे क्यों हुए लोग? क्या इस तस्वीर ने बना दिया सबको अंधा
- FB
- TW
- Linkdin
ट्विटर पर इन दिनों कॉपी शोएब अख्तर और सचिन तेंदुलकर की फोटो खूब वायरल हो रही है, जिसे ESPN के पेज पर शेयर कर लिखा है कि 'इस जोड़ी का नाम बताए, लेकिन सिर्फ गलत जवाब।'
इसके बाद इस फोटो पर मीम्स की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने इसको फनी नाम दिए।
एक यूजर ने लिखा कि ये तो अब्दुल कलाम और राहुल गांधी है।
बता दें कि इस फोटो पर 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 500 से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं।
एक फैन ने तो इस फोटो में इन दोनों को सलमान खान और अली असगर ही बता दिया।
वहीं, एक फैन ने इन दोनों को विजय राज (कौआ बिरयानी) और राजपाल यादव कहा।
अमिताभ बच्चन और गोविंदा कहकर इन्हें बड़े मियां और छोटे मियां बताया गया।
इन दोनों की फोटो देख एक फैन ने लिखा कि हल्की आंच में पके हुए सचिन और शोएब।
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि अल्ताफ राजा और केआरके।
इस फोटो पर एक फैन ने लिखा कि दोनों का अमर प्रेम।