- Home
- Sports
- Cricket
- क्रिकेट छोड़ गांव में इस तरह गन्ना चबा रहा ये खिलाड़ी, शहरी छोरी से गांव की गोरी बनी बीवी
क्रिकेट छोड़ गांव में इस तरह गन्ना चबा रहा ये खिलाड़ी, शहरी छोरी से गांव की गोरी बनी बीवी
- FB
- TW
- Linkdin
15 अगस्त को इंटरनेशल क्रिकेट (Internation Cricket)से संन्यास लेने के बाद सुरैश रैना को उनके फैंस आईपीएल में देखने के लिए उत्सुक थे। लेकिन निजी कारणों के चलते वह इस बार सीरीज का हिस्सा नहीं बने थे।
हालांकि सोशल मीडिया के जरिए रैना अपने फैंस से लगातार इंटरैक्ट करते रहते हैं। उनकी फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर खूब सुर्खियां बटोरते हैं।
बता दें कि फिलहाल सुरैश रैना जम्मू - कश्मीर (Jammu n Kashmir) में हैं और यहां वह अपने गांव में एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
हाल ही में रैना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ स्टोरीज अपलोड की है। इन वीडियोज को शेयर कर रैना ने लिखा कि गांव का मजा ट्यूबवेल और गन्ना खाने के बिना पूरा नहीं है। इन तस्वीरों में रैना बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं।
बच्चों के साथ क्रिकेट खेलती रैना की ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उनकी इस तस्वीर पर लाखों लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं।
सिर्फ सुरेश रैना ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी प्रियंका भी पूरी तरह गांव की गोरी बनी नजर आ रही है। रैना के साथ इस तस्वीर में फुलकारी का दुपट्टा और सलवार सूट पहने वे बहुत खूबसूरत लग रही है।
बता दें कि इससे पहले रैना ने अपने दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की थी। रैना छोटी दिवाली के मौके पर वाइफ प्रियंका, बेटी ग्रेसिया और बेटे रियो के साथ पूजा करते हुए नजर आए थे। उन्होंने पूजा की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
हाल ही में सुरेश रैना अपनी पत्नी प्रियंका चौधरी के साथ कपिल शर्मा के शो पर गए थे। तब प्रियंका ने कपिल के साथ कई मजेदार किस्से शेयर किए थे।
बता दें कि सुरेश रैना ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। रैना ने भारत के लिए 226 एकदिवसीय, 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 18 टेस्ट खेले हैं।