- Home
- Sports
- Cricket
- हार्दिक पांड्या से लेकर हरभजन तक, वैलेनटाइन डे पर क्रिकेटर्स पर यूं चढ़ा प्यार का खुमार
हार्दिक पांड्या से लेकर हरभजन तक, वैलेनटाइन डे पर क्रिकेटर्स पर यूं चढ़ा प्यार का खुमार
नई दिल्ली. वैलेनटाइन डे के मौके पर टीम इंडिया के खिलाड़ी भी प्यार के रंग में रंगे नजर आए। सभी ने अपने जीवन साथी के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्हें वैलेनटाइन की शुभकामनाएं दी। हालांकि हर क्रिकेटर का पहला प्यार तो क्रिकेट ही होता है, पर इस दिन सभी ने लाइफ पार्टनर के लिए समय निकाला और वैलेनटाइन की शुभकामनाएं दी। हार्दिक पांड्या ने जहां अपनी मंगेतर को अपना फॉरएवर वैलेनटाइन बताया तो हरभजन ने भी पत्नी गीता बसरा के साथ पंजाबी लुक में फोटो शेयर की।
110

टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी अपने जीवनसाथी के साथ फोटो शेयर कर उन्हें वैलेनटाइन विश किया।
210
टीम इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले चेतेशेवर पुजारा ने पत्नी के साथ फोटो शेयर की और साथ रहने के लिए शुक्रिया अदा किया।
310
भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे संजू सैमसन ने भी इस दिन पत्नी के साथ फोटो शेयर की और वैलेनटाइन विश किया।
410
टेस्ट टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज हनुमा विहारी ने भी इस मौके पर अपने प्यार के साथ फोटो साझा की।
510
भारतीय टीम में जगह न मिलने पर चयनकर्ताओं के साथ विवाद के चलते सुर्खियों में रहने वाले मनोज तिवारी ने भी पत्नी सुष्मिता रॉय को वैलेनटाइन की शुभकामनाएं दी।
610
सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका रैना ने भी अपने पति और बेटी के साथ फोटो शेयर की।
710
स्टाइलिश ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड नताशा के साथ फोटो शेयर की।
810
दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पंजाबी लुक में पत्नी गीता बसरा के साथ फोटो शेयर की।
910
वैलेनटाइन डे के मौके पर भज्जी ने जो फोटो शेयर की हैं, उन्हें दोनों पि पत्नी ट्रैडिशनल पंजाबी तरीके से तैयार हुए हैं।
1010
हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या ने भी अपनी पत्नी पंखुड़ी के साथ फोटो शेयर कर वैलेनटाइन डे विश किया।
Latest Videos