पंत की पहली फिफ्टी पर गर्लफ्रेंड ईशा ने जताई खुशी, सोशल मीडिया पर दिया यह रिएक्शन
| Published : Dec 17 2019, 07:43 PM IST
पंत की पहली फिफ्टी पर गर्लफ्रेंड ईशा ने जताई खुशी, सोशल मीडिया पर दिया यह रिएक्शन
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
पंत ने इस मैच में अपने करियर की पहली फिफ्टी लगाई और 71 रन बनाकर आउट हुए। पंत जब बल्ल्बाजी करने आए थे उस समय सभी धोनी-धोनी के नार लगा रहे थे पर जब पंत मैदान से बाहर जा रहे थे तो सभी दर्शक पंत-पंत के नार लगा रहे थे ।
25
ऋषभ पंत भारत के सबसे काबिल खिलाड़ियों में माने जाते हैं। उनका टैलेंट सभी ने IPL में देखा है। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में पंत ने सभी को निराश किया है। हालांकि, अभी भी सभी को उम्मीदें हैं कि पंत अनुभव के साथ बेहतर होते जाएंगे और भारत के लिए एक मैच विनर बनेंगे।
35
पंत की गर्लफेंड ईशा नेगी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंशर हैं और ये दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ईशा ने पंत के करियर की पहली फिफ्टी के बाद स्कोरकार्ड सहित उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा था "THE KING."
45
पंत ने इसी साल की शुरुआत में ईशा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था 'मैं तुम्हें बस खुश रखना चाहता हूं, क्योंकि तुम्हारी वजह से मैं बहुत खुश हूं।' देखते ही देखते यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई थी। इस घटना को अगले महीने साल भर हो जाएंगे।
55
ईशा नेगी एमिटी यूनिवर्सिटी से पढ़ी हुई हैं। ईशा नेगी इंस्टाग्राम पर भी खासी एक्टिव रहती हैं वो पेशे से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंशर हैं।