- Home
- Sports
- Cricket
- इंस्टाग्राम पर लाइव जाकर केविन पीटरसन ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को लताड़ा, बोलेः आप बहुत बकवास कर रहे हैं
इंस्टाग्राम पर लाइव जाकर केविन पीटरसन ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को लताड़ा, बोलेः आप बहुत बकवास कर रहे हैं
नई दिल्ली. इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के अहमद शहजाद को जमकर लताड़ लगाई है। सोशल नेटवर्किंग साइट पर लाइव आकर उन्होंने शहजाद से कई सवाल पूछे और सही जवाब ना मिलने पर पीटरसन ने शहजाद को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने शहजाद से पूछा कि आप इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं पाए। पाकिस्तानी खिलाड़ी ने इस बात का गोल मोल जवाहब दिया और सवाल टालने की कोशिश की, जिसके बाद पीटरसन ने उनसे कहा कि मैं कोई पत्रकार नहीं हूं जो आप मुझसे बच रहे हैं, मैं आपका दोस्त हूं। इस इंस्टाग्राम लाइव के अंत में उन्होंने शहजाद से कहा कि आप अभी भी पहले की तरह ही बकवास करते रहते हैं।
| Published : Mar 31 2020, 05:10 PM IST
इंस्टाग्राम पर लाइव जाकर केविन पीटरसन ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को लताड़ा, बोलेः आप बहुत बकवास कर रहे हैं
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
केविन पीटरसन उन खिलाड़ियों में से हैं जो मुखर होकर अपनी बात रखते हैं। इसी वजह से उन्होंने शहजाद को फटकार लगा दी।
210
पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद लंबे समय से पाकिस्तान की टीम से बाहर हैं।
310
PSL में शहजाद कुछ खास नहीं कर सके और 7 मैचों में सिर्फ 61 रन ही बना पाए थे।
410
पीटरसन भी पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़े रहे हैं। वो अहमद शहजाद की टीममेट भी रह चुके हैं।
510
पीटरसन के अलावा भी कई देशों के खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं।
610
केविन पीटरसन जैसे बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट वापस ला रही है, पर उनके खिलाड़ी इन्हीं खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी कर रहे हैं।
710
पीटरसन ने शहजाद से पूछा की वो लाहौर के उत्तरी हिस्से में क्या कर रहे थे। इस पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कि वो वहां क्वारेंटाइन पर थे।
810
पीटरसन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वाटसन भी इस लीग में खेल चुके हैं।
910
शहजाद लंबे समय से पाकिस्तान टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं, जबकि करियर की शुरुआत में उनकी तुलना विराट कोहली से होती थी।
1010
अहमद शहजाद 28 साल की उम्र में पाकिस्तान की टीम में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं। इस उम्र में विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में भारतीय बल्लेबाजी की अहम कड़ी बन चुके थे।