- Home
- Sports
- Cricket
- अगर किसी ने मेरा साथ दिया होता तो मैच निकाल देता, इतना कहकर मैदान पर रो पड़े थे कांबली
अगर किसी ने मेरा साथ दिया होता तो मैच निकाल देता, इतना कहकर मैदान पर रो पड़े थे कांबली
| Published : Jan 18 2020, 12:31 AM IST
अगर किसी ने मेरा साथ दिया होता तो मैच निकाल देता, इतना कहकर मैदान पर रो पड़े थे कांबली
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
इस घटना के बाद कांबली रोते हुए वापस गए थे। भारत विश्व चैंपियन बनने से ठीक एक कदम पहले बाहर हो गया था।
25
बाद में इस घटना को याद करते हुए कांबली ने कहा था "मैने एक छोर पर खड़े होकर 5 बल्लेबाजों को आउट होते देखा था, अगर किसी ने मेरा साथ दिया होता तो मैं मैच निकाल लेता।"
35
इस मैच के कुछ सालों बाद ही कांबली का करियर खत्म हो गया था। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे साल 2000 में खेला था।
45
भारत के लिए 17 टेस्ट मैचों में कांबली ने 54 से अधिक के औसत से 1084 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए थे।
55
क्रिकेट में फ्लाप होने के बाद कांबली ने राजनीति और बाकी जगहों पर भी हाथ आजमाया पर उन्हें कहीं भी सफलता नहीं मिली।