- Home
- Sports
- Cricket
- 3 मैचों में सिर्फ 1 रन बना पाया है ये खिलाड़ी, तोड़ा ये खराब रिकॉर्ड, फैंस बोले- सूर्यकुमार को मौका दो
3 मैचों में सिर्फ 1 रन बना पाया है ये खिलाड़ी, तोड़ा ये खराब रिकॉर्ड, फैंस बोले- सूर्यकुमार को मौका दो
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को तीसरा टी-20 मैच (India vs England 3rd T20I) खेला गया। मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से मात दी। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 156 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट खोकर 18.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) एक बार फिर फ्लॉप रहे। टीम ने उनपर भरोसा जताते हुए तीसरी बार ओपनिंग करने का मौका दिया लेकिन उस मौके को भी उन्होंने हाथ से गवां दिया और फिर जीरो पर आउट हो गए। राहुल की खराब परफॉर्मेंस को देख फैंस उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बुरा समय चल रहा है। पिछली 3 पारियों में वह महज 1 रन ही बना पाए। इसके साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ राहुल ने पिछले तीन पारियों में राहुल ने 0, 1 और 0 रन बनाए हैं। वह किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने के मामले में पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और बल्लेबाज अंबाती रायुडू की बराबरी की पर पहुंच गए है। नेहरा 2010 आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में दो बार शून्य पर आउट हुए थे वहीं, रायुडू साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो बार जीरो पर आउट हुए थे।
इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली का भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मंगलवार को खेले गए मैच में वह छह गेंद खेलकर भी खाता नहीं खोल सके। भारतीय बल्लेबाजों में यह सबसे ज्यादा है। उनसे पहले विराट कोहली पांच, सुरेश रैना, आशीष नेहरा और रोहित शर्मा चार-चार गेंदकर भी खाता नहीं खोल सके थे।
इस मैच की बात की जाए तो, टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर केएल राहुल पर भरोसा जताते हुए उन्होंने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का मौका दिया। लेकिन उन्हें तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मार्क वुड ने बोल्ड कर चलता किया।
राहुल की इस शर्मनाक परफॉर्मेंस के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है और सूर्यकुमार यादव को उनकी जगह मौका दिए जाने की बात कही जा रही है।
एक यूजर ने लिखा कि 'टीम इंडिया को अब केएल राहुल को सीरीज के बाकी बचे मैचों के लिए आराम देना चाहिए, क्योंकि वो इस वक्त फॉर्म में नहीं हैं। राहुल की जगह सूर्यकुमार को मौका मिलना चाहिए ताकि वो भी अपना हुनर दिखा सकें और टीम की जीत में कुछ योगदान दे पाएं।' वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि 'केएल राहुल ने सीरीज में अब तक 100 रन बनाए हैं। ओह 1 और 0 के बाद मैं कॉमा लगाना भूल गया।'
भले ही केएल राहुल के लिए अभी समय खराब चल रहा है, लेकिन अपने करियर की पहली 40 पारियों में वह केवल एक बार जीरो पर आउट हुए थे। लेकिन अब तीन पारियों में दो बार वे बिना खाता खोले आउट चुके हैं।
अब देखना होगा कि 18 मार्च को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टी20 मैच में उन्हें मौका दिया जाता है या फिर फैंस की बात मानकर उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को जगह दी जाती है। बता दें कि इससे पहले दूसरे टेस्ट में सूर्यकुमार को डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन उनकी पारी आने से पहले ही टीम इंडिया मैच जीत गई थी।