पूरे मैच में दर्द से तड़प रहे थे कप्तान कोहली, लेकिन फिर भी दौड़कर पूरे किए आधे रन
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी 20 इंटरनेशनल सीरीज का फाइनल मैच (India vs England 5th T20I) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से सबसे बड़ा बदलाव कोहली और रोहित की ओपनिंग के रूप में देखा गया। दोनों ने भारत के लिए पहली बार किसी टी20 मैच में ओपनिंग की और 86 रनों की साझेदारी निभाई। इस मैच में विराट कोहली (virat kohli) ने नाबाद 80 रनों की पारी खेली। लेकिन क्या आप जानते हैं, पूरी इनिंग के दौरान कोहली पैर में दर्द से परेशान थे, बावजूद इसके उन्होंने 40 रन दौड़कर पूरा किया।
- FB
- TW
- Linkdin
आज एक बार फिर विराट कोहली ने दिखा दिया कि क्यों उन्हें दुनिया का सबसे सफल बल्लेबाज कहा जाता है। भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल टी20 मुकाबले में उन्होंने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
हालांकि अपनी इनिंग के दौरान विराट कई बार पैर दर्द से परेशान दिखाई दिए। वे कई बार अपने पैर को पकड़ते हुए दिखाई दिए। हालांकि इस दर्द का असर उन्होंने अपने खेल पर नहीं पड़ने दिया। दरअसल, चौथे T20 में फील्डिंग के दौरान 15 वें ओवर में उनकी लेफ्ट जांघ में चोट लगी थी।
अमूमन विराट किसी मैच में फील्डिंग छोड़कर नहीं जाते है, लेकिन पिछले मैच में चोट लगने के तुरंत बाद विराट डगआउट लौट गए थे और टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को संभालनी पड़ी थी।
इस चोट के बाद उनके 5वां और आखिरी मैच खेलने की भी उम्मीद कम थी। लेकिन कप्तान ने अपनी टीम का साथ नहीं छोड़ा और फाइनल मैच में न सिर्फ टीम की कमान संभाली बल्कि, 80 रनों की नाबाद पारी भी खेली।
उन्होंने 52 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाए और 7 चौके और 2 छक्के अपने नाम किए। हालांकि अब भी वह अपने टी20 शतक से पीछे रह गए है। इस पूरी सीरीज में उन्होंने 0, नाबाद 73, नाबाद 77, 1 और नाबाद 80 रन की पारियां खेली हैं।
बात दें कि विराट कोहली ने अब तक 91 टेस्ट, 251 वनडे इंटरनेशनल और 88 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें टेस्ट में उनके नाम 7490 रन है। उनका बेस्ट स्कोर 254 रन नाबाद है। वनडे में 12040 रन (बेस्ट 183) और टी20 में उनके नाम 3159 रन दर्ज है। टी 20 में उनका बेस्ट स्कोर 94 नाबाद है।
हाल ही में विराट कोहली दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज भी बने है, जो सभी फॉर्मेट- टेस्ट, वनडे और टी 20 इंटरनेशनल में टॉप -5 में हो। वह 870 रेटिंग अंकों के साथ ICC वनडे बैटिंग रैंकिंग पहले स्थान पर हैं। वहीं, ICC टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में 814 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। तीसरे टी20 मैच के बाद वह 744 रैटिंग के साथ टी20 में भी 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं।