- Home
- Sports
- Cricket
- IPL 2021 पर छाया खतरे का बादल, खिलाड़ियों की बोली लगने के बाद अब रद्द हो सकता है टूर्नामेंट!
IPL 2021 पर छाया खतरे का बादल, खिलाड़ियों की बोली लगने के बाद अब रद्द हो सकता है टूर्नामेंट!
- FB
- TW
- Linkdin
देशभर में अचानक ही कोरोना के मामले में बढ़त देखने को मिलने लगी है। इससे आईपीएल के आयोजन पर संकट के बादल नजर आने लगे हैं। अगर संक्रमण के मामले इसी तरह तेजी से बढ़ते जाएंगे, तो टूर्नामेंट के कैंसल होने के भी चांसेस है।
पिछले साल कोरोना की वजह आईपीएल का आयोजन दुबई में किया गया था। लेकिन इस साल बीसीसीआई ने इसे महाराष्ट्र के स्टेडियम्स में आयोजित करने का प्लान बनाया था। लेकिन अचनाक ही इस राज्य में कोविड के मामलों में तेजी आ गई।
2021 में आईपीएल का आयोजन अप्रैल-मई के महीने में किया जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई ने महाराष्ट्र के चार से पांच स्टेडियम्स को चिन्हित किया था जहां मैच खेले जाने थे। लेकिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद अब इस पर दुबारा विचार किया जा रहा है।
बीसीसीआई की तरफ से बयान जारी किया गया है कि अब महारष्ट्र में बढ़ते मामलों की वजह से कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। ऐसे में टूर्नामेंट के कैंसल होने की बात भी कही जाने लगी। हालांकि, आयोजक जगह में बदलाव कर आईपीएल का आयोजन कर सकते हैं।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि अब जब आईपीएल के शुरू होने में सिर्फ महीने भर का समय बाकी रह गया है, उस स्थिति में संक्रमण बढ़ने से अब कुछ फैसले लेने जरुरी है। पहले मुंबई के वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डीवाई पाटिल और रिलायंस स्टेडियम में बायो बबल बना कर आईपीएल करवाने का विचार था।
बता दें कि 2021 के आईपीएल का फाइनल अहमदाबाद में होना है। साथ ही प्लेऑफ भी वहीँ होने के आसार हैं। इस बीच टूर्नामेंट कैंसल करने की जगह राष्ट्र भी बदला जा सकता है। इस दौड़ में हैदराबाद, बेंगलुरु और कोलकाता सबसे आगे हैं।
अगर आईपीएल अब कैंसल हुआ, तो बीसीसीआई को काफी नुकसान झेलना पड़ेगा। पिछले साल ही 6 महीने की देरी की वजह से उसे काफी नुकसान उठाना पड़ा था। भारत की जगह इसका आयोजन यूएई में किया गया था।