- Home
- Sports
- Cricket
- राजस्थान को लगा 16.25 करोड़ का चूना ! जितना महंगा खिलाड़ी, उतना ही महंगा बॉलर, 4 ओवर में दिए 50 रन
राजस्थान को लगा 16.25 करोड़ का चूना ! जितना महंगा खिलाड़ी, उतना ही महंगा बॉलर, 4 ओवर में दिए 50 रन
- FB
- TW
- Linkdin
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर खेलकर 9 विकेट गंवाकर 149 रन बनाया। एविन लुईस की 58 रनों शानदार पारी खेली।
क्रिस मॉरिस जो आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, उन्होंने केवल 14 रन ही बनाए। इसके बाद बॉलिंग में तो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की लुटिया ही डुबा दी। अपने स्पैल के 4 ओवर में क्रिस मॉरिस में 50 रन दिए और कोई भी विकेट नहीं लिया।
बता दें कि, साउथ अफ्रीका के क्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने इस साल 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा। इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्हें 2015 में 16 करोड़ रुपये में खरीदा गया था।
आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस 2013 में 16 मैचों में सिर्फ 14 रन बना पाए थे। पिछले 2 सीजन से मॉरिस की परफॉर्मेंस बिलो द एवरेज रही है। आईपीएल 2019 में उन्होंने 9 मैचों में 32 और आईपीएल 2020 में उन्होंने 9 मैचों में 34 रन बनाए थे। वहीं, पिछले सीजन उन्होंने 11 विकेट भी हासिल किए थे।
क्रिस मॉरिस के इस सीजन की परफॉर्मेंस की बात की जाए, तो आईपीएल 2021 के 10 मैचों में उन्होंने 67 रन और 14 विकेट अपने नाम किए है। लेकिन बुधवार को हुए मैच में वह काफी महंगे साबित हुए।
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14.25 करोड़ रुपये देकर जिस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया, वह पूरी तरह से पैसा वसूल रहा। हम बात कर रहे हैं, ग्लेन मैक्सवेल की। उन्होंने बुधवार को हुए मैच में नाबाद फिफ्टी लगाई और टीम की जीत में अहम रोल निभाया।