- Home
- Sports
- Cricket
- कोहली का प्यारा और हर दिल दुलारा, कौन हैं IPL का सबसे चमकता सितारा, जानें उनकी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात
कोहली का प्यारा और हर दिल दुलारा, कौन हैं IPL का सबसे चमकता सितारा, जानें उनकी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात
- FB
- TW
- Linkdin
हर्षल पटेल एक भारतीय क्रिकेटर हैं जिनका जन्म 23 नवंबर 1990 को गुजरात के साणंद शहर में हुआ था। गुजरात का ये सितारा इस समय आईपीएल (IPL 2021) में खूब चमक रहा है।
30 साल के हर्षल पटेल ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 3 विकेट (रियान पराग, क्रिस मॉरिस और चेतन सकारिया ) लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। वह आईपीएल के इतिहास में आरसीबी की ओर से एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
हर्षल के नाम इस सीजन अबतक 26 विकेट दर्ज हो चुके हैं। उनसे पहले 2015 में युजवेंद्र चहल ने आरसीबी के लिए 23 और 2013 में आर विनय कुमार ने 23 विकेट लिए थे। हालांकि, आईपीएल के 1 सीजन में सबसे ज्यादा 32 विकेट ड्वेन ब्रावो के नाम है। यानी की हर्षल ये रिकॉर्ड तोड़ने से 6 विकेट दूर है।
इससे पहले हर्षल ने 2008-09 के वीनू मांकड़ ट्रॉफी सीजन के दौरान 11 की औसत से 23 विकेट लिए थे। हालांकि, रणजी ट्रॉफी में गुजरात टीम में जगह नहीं मिलने के बाद हर्षल पटेल हरियाणा क्रिकेट टीम में शामिल हो गए और फिलहाल वो टीम के कप्तान हैं। 2011-12 के रणजी ट्रॉफी सीजन में हर्षल पटेल ने 28 विकेट लिए थे।
हर्षल की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो, एक समय ऐसा था, जब हर्षल पटेल और उनका परिवार अमेरिका जाने वाला था, लेकिन उनके भाई तपन ने जोर देकर कहा कि वह क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए देश में रहें।
यह हैं हर्षल पटेल की गर्लफ्रेंड जिनके बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं है, लेकिन अपनी प्रेमिका के जन्मदिन पर, हर्षल पटेल ने उसकी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर उसे बधाई दी, "जन्मदिन मुबारक हो माय लव !! स्टे वाइल्ड।"
हर्षल ने आईपीएल 2012 सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल की शुरुआत की। इस सीजन उन्होंने 12 मैचों में 9 विकेट लिए थे। इसके बाद आईपीएल 2013 में खेलने को नहीं मिला। इसके बाद वो कई बार टीम से बाहर और अंदर हुए।
आईपीएल 2021 से पहले गेंदबाजी के मामले में हर्षल पटेल का बेस्ट आईपीएल सीजन 2015 में आया जब उन्होंने 17 विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी के मामले में 2018 में उन्होंने 60 रन बनाए। 2018 में वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे।
इसके बाद वह फिर आरसीबी का हिस्सा बनें और आईपीएल के 14वें सीजन में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। सीजन के पहले चरण में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में पांच विकेट लिए और ऐसा करने वाले वह पहले गेंदबाज बने। इसके बाद यूएई में भी ये बॉलर छाया हुआ है।