- Home
- Sports
- Cricket
- इस खिलाड़ी की क्यूटनेस देख लड़कियां हो जाती है पागल, पहले IPL मैच में ही ऐसे की हार्दिक की टीम की बोलती बंद
इस खिलाड़ी की क्यूटनेस देख लड़कियां हो जाती है पागल, पहले IPL मैच में ही ऐसे की हार्दिक की टीम की बोलती बंद
स्पोर्ट्स डेस्क: सोमवार को आईपीएल 2022 के चौथे मैच में गुजरात टाइटंस (Gujaraj Titans) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भले ही LSG को हार का सामना करना पड़ा लेकिन अपने डेब्यू मैच में फिफ्टी ठोकने वाले आयुष बदोनी (Ayush Badoni) के खेल की हर जगह तारीफ हो रही है। आइए आज आपको मिलवाते हैं, लखनऊ के 22 वर्षीय चॉकलेट बॉय आयुष से, जो इस समय खूब चर्चा में हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
ये है लखनऊ सुपर जायंट्स के सुपर क्यूट आयुष बदोनी, जो अपने पहले ही मैच में छा गए। हालांकि, ये खिलाड़ी अपने खेल और क्यूटनेस के चलते सोशल मीडिया पर पहले से ही ट्रेंड कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर आयुष के कुल 19K फॉलोअर्स हैं। वह भी अपने फैंस के लिए अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अब इस फोटो में ही देख लीजिए आईपीएल के उभरते हुए सितारे को।
आईपीएल के 15वें सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स के पहले मैच में आयुष बदोनी ने धुआंधार पारी खेली और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जब आयुष बैटिंग करने आए, तो कई दिग्गज खिलाड़ी आउट हो चुके थे और गुजरात ने 29 रन के अंदर ही लखनऊ के चार खिलाड़ियों को आउट कर दिया। ऐसे में युवा खिलाड़ी आयुष काफी प्रेशर में थे। इसी कारण शुरुआत में वह 20 गेंदों में केवल 11 रन बना पाए।
यह भी पढ़ें: IPL 2022 LSG vs GT: बड़े भाई ने छोटे का 'शिकार' कर पलटा मैच का पासा, आउट होने के बाद परिवार मायूस
इसके बाद आयुष ने अपनी पारी को 5वें गीयर में डाला और अगली 21 गेंदों पर 43 रन भी बनाए और अपने IPL डेब्यू में ही 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से उन्होंने अपना पचासा पूरा किया। इस मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए बहुमूल्य 54 रन बनाए। लेकिन दीपक हुडा और आयुष की शानदार पारी के बाद लखनऊ ने 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए, लेकिन गुजरात टाइटंस ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 161 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।
अपने डेब्यू मैच के बारे में बोलते हुए आयुष ने कहा कि 'मैं काफी नर्वस था और पिछली रात सो नहीं सका था। लेकिन जैसे ही अपनी पहली बाउंड्री लगाई लगा कि मैं तो इसी के लिए यहां हूं। मैं स्कोरबोर्ड की तरफ नहीं देख रहा था। 6 ओवर्स के बाद बॉल बैट पर आ रही थी। कुछ देर बाद मुझे पता चला कि मैंने पचासा लगाया है।'
दिल्ली के रहने वाले आयुष ने भारत की अंडर-19 टीम में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी थी। 4 दिवसीय मैच में उन्होंने 202 गेंद में 185 रन बनाए थे। साथ ही 4 विकेट भी चटकाए थे। उन्होंने जनवरी 2021 में टी-20 डेब्यू किया था और दिल्ली के लिए वह पांच घरेलू मैच खेल चुके हैं।
आईपीएल 2022 में वह लखनऊ के लिए फायदे का सौदा साबित हुए, क्योंकि उन्हें फ्रैंजाइजी ने केवल 20 लाख रुपए में टीम में शामिल किया था। इसके बाद पहले ही मैच में उन्होंने शानदार पारी खेलकर सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया है और आगे के मैच के लिए भी अपनी जगह पक्की कर ली है।
यह भी पढ़ें: IPL 2022: "अभी तक तो ये 'यादवों' का आईपीएल चल रहा है", जानें- वीरेंद्र सहवाग ने क्यों कहा ऐसा?