- Home
- Sports
- Cricket
- IPL Auction 2023: कौन हैं वह 5 बाजीगर जो पहले अनसोल्ड रहे फिर छप्पर फाड़कर बरसे नोट
IPL Auction 2023: कौन हैं वह 5 बाजीगर जो पहले अनसोल्ड रहे फिर छप्पर फाड़कर बरसे नोट
- FB
- TW
- Linkdin
रीली रूसो सबसे बड़े बाजीगर
दक्षिण अफ्रीका के रीली रूसो का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था और माना जा रहा था कि सैम करन, बेन स्टोक्स, कैमरन ग्रीन की तरह उन पर भी करोड़ों की बोली लगेगी। मगर, चौंकाने वाली रही कि पहले सत्र में वे अनसोल्ड रहे। लेकिन लास्ट टाइम में उनकी किस्मत जगी और दो फ्रेंचाइजी में होड़ मच गई। अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 4.6 करोड़ में अपने पाले में कर लिया। रीली रूसो ने टी20 वर्ल्ड कप में पहली सेंचुरी मारी थी।
शाकिब उल हसन चमके
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब उल हसन अपने उम्र की वजह से टी20 में वह जलवा नहीं दिखा पा रहे थे जो पहले किया करते थे। यही वजह रही कि पहले सत्र में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। शाकिब उल हसन का अनसोल्ड रहना झटका था। लेकिन दिन में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 3 विकेट लेना उनके लिए संजीवनी बन गया। रात के लास्ट सत्र में शाकिब उल हसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.5 करोड़ में खरीद लिया।
एडम जंपा ने लगाई जंप
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा भी आईपीएल की नीलामी में पहले अनसोल्ड रहे। यह उनके लिए बड़ा झटका था लेकिन अंतिम सत्र में एडम जंपा के लिए दो फ्रेंचाइजी में होड़ मच गई। अंत में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.5 करोड़ में खरीद लिया। एडम जंपा को महान लेग स्पिनर शेन वार्न का वारिस माना जाता है और कई मौकों पर उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला था।
लिटन दास को भी मिले लड्डू
बांग्लादेश के लिए टी20 मैच में ओपनिंग करने वाले लिटन दास की किस्मत भी फाइनल स्टेज के ऑक्शन में खुली। पहले स्टेज में लिटन दास को कोई खरीदार नहीं मिला लेकिन फाइनल टाइम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 50 लाख में अपने पाले में ले लिया। लिटन दास विस्फोटक बल्लेबाज हैं और टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ उनकी पारी को भला कौन भूल सकता है। यदि वे रन आउट नहीं होते भारत वह मैच हार भी सकता था।
जोशुआ लिटिल को याद रखना
आयरलैंड का यह तेज गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने के लिए जाना जाता है। जोशुआ लिटिल तेज गेंदबाजी में विकेट निकालने के लिए डेथ ओवर्स में कमाल की बॉलिंग-बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। बेस प्राइस इनकी सिर्फ 50 लाथ रुपए थी लेकिन इनकी बोली 4 करोड़ तक पहुंची और गुजरात टाइटंस ने जोशुआ को टीम में शामिल किया।
यह भी पढ़ें