मिनी ऑक्शन में लगेगी मैक्सिमम बोली, 18 फरवरी को चैन्नई में होगी आईपीएल की नीलामी
स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) की तैयारी शुरू हो गई है। इस बार आईपीएल हमेशा की तरह अप्रैल में शुरू होगा। ऐसे में 18 फरवरी को चेन्नई आईपीएल की नीलामी होने वाली। पिछले बार की तरह इस बार भी ये एक मिनी ऑक्शन (Mini auction) होगा। इस नीलामी के लिए 8 टीमें कुल 196.6 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम को मजबूत बना सकती है। कहा जा रहा है कि इस बार आईपीएल भारत में ही करवाया जाएगा, लेकिन सेकेंड ओपिनियन के लिए दुबई को दूसरी पसंद माना गया है। बता दें कि कोरोना के चलते पिछली बार इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को यूएई में करवाया गया था।
- FB
- TW
- Linkdin
सबसे पहले आपको बताते हैं कि मिनी ऑक्शन में होता क्या है ? नीलामी वाले दिन सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में बचे गैप को फिल करने के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगाती है। जिस टीम के पास जितने पैसे बचे होते है इस हिसाब से वो मिनिमम 18 और मैक्सिमम 25 प्लेयर अपनी टीम में रख सकती है।
ऑक्शन के अलावा टीमों के पास ट्रेड विंडो का भी ऑप्शन होता है, जिसमें खिलाड़ी दोनों टीमों की सहमति से फ्रेंचाइजी बदल सकते हैं। इसके लिए टीमों के पास 4 फरवरी तक का समय है।
बता दें कि ऑक्शन से पहले आईपीएल की 8 टीमों ने 20 जनवरी को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। जिसमें 196.6 करोड़ रुपए की कीमत के 57 खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी टीमों ने रिलीज किया। वहीं, 483.39 करोड़ रुपए की कुल कीमत के 139 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया। इस हिसाब से IPL2021 के ऑक्शन में खर्च करने के लिए टीमों के पास 196.6 करोड़ रुपए होंगे। आइए आपको बताते हैं किस टीम के पास कितने पैसे बचे हैं।
चैन्नई सुपर किंग्स
सीएसके ने अपने 18 प्लेयर्स को वापस टीम में जगह दी है। वहीं 6 खिलाड़ियों को बाहर किया है। इसके साथ उनके पर्स की रकम बढ़कर 22.9 करोड़ रुपए हो गई है। सीएसके अभी 7 खिलाड़ी और अपनी टीम में ले सकती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आरसीबी ने अपने सबसे ज्यादा 10 प्लेयर्स को रिलीज किया है। वहीं 12 प्लेयर्स रिटेन किए गए है। इसके साथ ही 13 स्लॉट अब भी उनके पास खाली है और पर्स में 35.7 करोड़ रुपए बाकी हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब
पंजाब ने 16 प्लेयर्स रिटेन किए, जबकि 9 को रिलीज किया है। इसके साथ उनके पर्स में 53.2 करोड़ रुपए बचे हैं और अभी 9 खिलाड़ी टीम में शामिल किए जा सकते हैं।
मुंबई इंडियंस
इस बार मुंबई ने 18 प्लेयर्स रिटेन किए और 7 को रिलीज किया। अभी भी टीम में 7 प्लेयर्स की जगह खाली है। वहीं पर्स में 15.35 करोड़ रुपए बाकी हैं।
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने इस बार चौंकाने वाले नामों को टीम से बाहर किया। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के साथ ही 8 लोगों को रिलीज किया गया, जबकि 17 खिलाड़ी रिटेन किए गए। फिलहाल टीम में 8 खिलाड़ियों की जगह खाली है और पर्स में 34.85 करोड़ रुपए बचे हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स
केकेआर ने 18 प्लेयर्स रिटेन किए, जबकि 6 को रिलीज किया है। स्लॉट में 7 खिलाड़ी और बचे है और पर्स में 10 करोड़ रुपए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद
एसआरएच ने सबसे कम 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, वहीं, 21 प्लेयर्स रिटेन किए। टीम के पास 4 प्लेयर्स की जगह ही खाली है और पर्स में 10.75 करोड़ रुपए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली की टीम ने 19 प्लेयर्स रिटेन किए और 6 को रिलीज किया। इसके साथ ही टीम के पास 12.8 करोड़ रुपए बचे है और 6 प्लेयर्स की जगह बाकी हैं।