- Home
- Sports
- Cricket
- मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां ने बोल्ड अंदाज में डाला वीडियो, मिलने लगा शादी का प्रपोजल
मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां ने बोल्ड अंदाज में डाला वीडियो, मिलने लगा शादी का प्रपोजल
- FB
- TW
- Linkdin
नए वीडियो में वैसे तो हसीन जहां बिना मेकअप के सामान्य अंदाज में हैं, लेकिन ये पहले की तरह ही बोल्ड है। प्रशंसक उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हसीन जहां को एक्टिंग और मॉडलिंग करती हैं। इंस्टाग्राम बायो में भी उन्होंने इसे मेंशन किया है। कई प्रशंसक तो उन्हें हिन्दी और बंगाली फिल्मों में देखने की बात भी कह चुके हैं।
नया वीडियो साझा करते हुए हसीन जहां लिखा, "Just like hot 😃😃।" बंधे बाल और कानों में लाल टप्स पहनी हसीन जहां का अंदाज उनके फैंस को खूब भा रहा है। एक प्रशंसक ने लिखा, "आप आग लगा देते हो।" वहीं कई ने तो उन्हें शादी का प्रपोज़ल तक दे डाला। इन्हीं में से एक ने लिखा, "क्या आप मुझसे शादी करोगी।"
हसीन जहां की कई वीडियो और तस्वीरों पर पिछले दिनों विवाद भी देखने को मिला था। रमजान में उन्होंने कुछ डांस वीडियो अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया था। मगर इनमें मॉडल की ड्रेस, उनका बोल्ड अंदाज कट्टरपंथियों को पसंद नहीं आया था।
छोटे कपड़ों पर सवाल उठाते हुए कुछ लोगों ने उन्हें इस्लाम के लिहाज और सलीके से रहने की हिदायत थी। हालांकि हसीन जहां ने ऐसे लोगों को करारा जवाब दिया। एक पोस्ट में उन्होंने कट्टरपंथियों से सवाल पूछा, "आखिर गैरऔरत को देखते ही क्यों हो।"
यह भी बताते चलें कि पिछले महीने शमी के साथ हसीन जहां की एक पुराने फोटो पर काफी बवाल मचा था। दरअसल, इस फोटो में दोनों न्यूड थे। हसीन जहां ने फोटो के साथ क्रिकेटर पर "धोखे" का आरोप भी लगाया था।
बाद में हसीन जहां के इसी सवाल पर क्रिकेटर शमी ने जवाब भी दिया था। उन्होंने कहा था, उनके (हसीन जहां) आरोप बेबुनियाद हैं। अगर सही हैं तो उसे साबित करके दिखाए।" शमी को बाद में मॉडल की ओर से इसका जवाब भी मिला था।
बताते चलें कि शमी हसीन जहां के दूसरे पति हैं। शमी से पहले मॉडल ने बंगाल में किराने की दुकान चलाने वाले एक शख्स से शादी की थी। हालांकि मॉडल की दूसरी शादी भी मुश्किलों में है। शमी और हसीन जहां अलग-अलग रहते हैं।
ये विवाद साल 2018 में उस वक्त सामने आया जब शमी पर उनकी पत्नी ने मैच फिक्सिंग, घरेलू हिंसा समेत कई गंभीर आरोप लगा दिए। मामले की कई दिनों तक चर्चा रही।
शमी को फिक्सिंग मामले में जांच तक का सामना करना पड़ा। पारिवारिक विवाद में उनका करियर भी डगमगाते नजर आया। वो भारी अवसाद में भी चले गए जिसका जिक्र क्रिकेटर ने हाल ही में एक बातचीत में भी किया।
क्रिकेटर ने घटना का जिक्र तो नहीं किया मगर बताया कि एक दौर ऐसा आया (संभवत: हसीन जहां से विवाद) कि वो अवसाद की वजह से आत्महत्या करने का मन बनाने लगे थे। मगर उस वक्त उनके परिवार, विराट कोहली, टीम के साथी खिलाड़ियों और स्टाफ ने उनकी बहुत मदद की। उन्होंने अवसाद का सामना किया और बाहर निकलने में कामयाब हुए।
हसीन जहां और शमी का विवाद फिलहाल कोर्ट में है।