- Home
- Sports
- Cricket
- मोहम्मद शमी ने शेयर की बिटिया की साड़ी पहने फोटो, कट्टरपंथी बोले- ये हराम है, बुर्का पहनाओ
मोहम्मद शमी ने शेयर की बिटिया की साड़ी पहने फोटो, कट्टरपंथी बोले- ये हराम है, बुर्का पहनाओ
| Published : Feb 03 2020, 04:48 PM IST / Updated: Feb 03 2020, 05:05 PM IST
मोहम्मद शमी ने शेयर की बिटिया की साड़ी पहने फोटो, कट्टरपंथी बोले- ये हराम है, बुर्का पहनाओ
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
112
फोटो में देखा जा सकता है कि आयरा ने स्कूल के फंक्शन में साड़ी पहनी थी और वो बेहद प्यारी भी लग रही हैं। इसके बाद फोटो पर लोग कमेंट कर बच्ची के लिए प्यार और दुलार बरसाने लगे लेकिन कट्टरपंथी लोग शमी की बच्ची की साड़ी में देख पचा नहीं पाए। उन्होंने शमी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस्लाम की दुहाई देकर बच्ची के साड़ी पहनने पर सवाल उठने लगे।
212
मोहम्मद शमी न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर अपनी ताबड़तोड़ बॉलिंग से चर्चा में रहते हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनका जलवा कायम रहता है। 31 जनवरी को इंस्ट्राग्राम पर मोहम्मद शमी ने अपनी बेटी आयरा शमी की फोटो पोस्ट कर लिखा, ''बहुत प्यारी लग रही हो बेटा, मैं आपको बहुत प्यार करता हूं। ईश्वर आपका भला करे। प्यारी बेटी मैं जल्दी आपसे मिलने आउंगा।
312
बहुत से कट्टरपंथी शमी को ये कहते दिखे कि, इस्लाम के मुताबिक बेटी को बुर्का आदि कपड़े पहनाने चाहिए।
412
एक और कट्टरपंथी ने शमी को सलाह दी कि, बच्ची तो प्यारी लग रही है लेकिन आपको मुसलमान होने के नाते दुर्गा पूजा आदि से बचना चाहिए।
512
बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है। ऐसे में शमी की बिटिया के स्कूल में भी फंक्शन हुआ जिसमें वो पीले रंग की साड़ी पहनकर पहुंची थीं। इस बात पर लोग शमी ताने मारने लगे। एक यूजर ने शमी से इस्लाम की तालीम याद करने की नसीहत दी। एक यूजर ने शमी से पूछा- अगर आप मुस्लिम हो तो बेटी कैसे हिंदू है? तो दूसरे ने कहा- भैया क्यों भगवान की पूजा कर रहे हो?
612
एक यूजर ने शमी को कहा कि, इस तस्वीर के बाद क्या आपको भारतीय होने का सर्टिफिकेट मिल गया आप अपनी बेटी को मान अधिकार आदि के बारे में बताओ, अल्लाह आपकी बेटी को सही रास्ता दिखाए।
712
एक यूजर ने शमी को कट्टर मुसलमान बनने का मशवरा दिया।
812
एक यूजर ने शमी को कहा कि, इस तस्वीर के बाद क्या आपको भारतीय होने का सर्टिफिकेट मिल गया आप अपनी बेटी को मान अधिकार आदि के बारे में बताओ, अल्लाह आपकी बेटी को सही रास्ता दिखाए।
912
दूसरे यूजर ने शमी को कहा कि, सेक्युलर होने के आप कितना गिरोगे? अपने आपको सेक्युलर बताने के लिए ये सब करने की जरूरत नहीं है।
1012
एक और यूजर ने शमी को सही रास्ता चुनने का कहा और लिखा- शमी भाई आप गलत जा रहे हो बच्चों को बुत परस्ती (पूजा) से बचाओ।
1112
एक यूजर ने कहा कि आसमान से देवी उतर आई है।
1212
वहीं इंस्टा पर शमी की बेटी के लिए अधिकतर लोगों का प्यार उमड़ने लगा। लोगों ने कमेंट्स में बच्ची को दुलार किया उसे प्यारी बच्ची, मैडम लग रही है एकदम और कह तारीफ की। यूजर ने तो शमी की बेटी को देवी का रूप तक बताया दिया वहीं अधिकतर लोग बच्ची की ड्रेस की तारीफ करते नजर आए। मोहम्मद शमी पहले भी अपनी बेटी की फोटो पोस्ट कर चुके हैं। जब भी वो विदेश दौरे पर रहते हैं तो सोशल मीडिया पर बेटी की फोटो पोस्ट करते हैं।