- Home
- Sports
- Cricket
- किसी की यॉर्कर का नहीं है कोई तोड़ तो किसी की गुगली है समझ से परे, ये हैं IPL के सबसे सफल गेंदबाज
किसी की यॉर्कर का नहीं है कोई तोड़ तो किसी की गुगली है समझ से परे, ये हैं IPL के सबसे सफल गेंदबाज
नई दिल्ली. IPL में पहले सीजन से ही यॉर्कर और गुगली फेकने वाले गेंदबाजों का दबदबा रहा है। शेन वार्न की टीम ने पहला सीजन अपने नाम किया तो सोहेल तनवीर उनके सबसे बेहतरीन गेंदबाज के रूप में सामने आए थे। इसके बाद भले ही वार्न और तनवीर का जलवा ना दिखा हो पर गुगली और यॉर्कर का जलवा पिछले 12 सीजने से IPL में बरकरार है। इस सीजन में भी जसप्रीत बुमराह और राशिद खान जैसे खिलाड़ी एक बार फिर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार होंगे। मलिंगा इस लीग में विकेट लेने के मामले में सबसे आगे हैं और इस सीजन में मुंबई के लिए उनकी यॉर्कर देखने को मिलेगी। यह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हम आपको बता रहे हैं 10 सबसे सफल गेंदबाजों के बारे में।
| Published : Mar 09 2020, 07:18 PM IST
किसी की यॉर्कर का नहीं है कोई तोड़ तो किसी की गुगली है समझ से परे, ये हैं IPL के सबसे सफल गेंदबाज
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
111
लसिथ मलिंगा से लेकर अमित मिश्रा और हरभजन सिंह तक IPL में स्पिन गेंदबाज और तेज गेंदबाज दोनों ने अपना जलावा दिखाया है। हालांकि मलिंगा और बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने रन रोकने के साथ साथ विकेट निकाले हैं और अहम मौकों पर अपनी टीम को जीत दिलाई है। जबकि हरभजन सिंह और अमित मिश्रा जैसे खिलाड़ियों ने बीच के ओवरों में विकेट लेकर अपनी टीम के लिए मैच बनाया है।
211
श्रीलंका के लसिथ मलिंगा IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट निकाले हैं। यह गेंदबाज पहले सीजन से ही अपना जलवा दिखा रहा है।
311
इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अमित मिश्रा का नाम दूसरे नंबर पर आता है। मिश्रा जी ने 147 मैचों में 157 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने कई अलग-अलग टीमों के लिए गेंदबाजी की है।
411
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरा नाम हरभजन सिंह का है। भज्जी ने 160 मैचों में 150 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी 7.05 का रहा है।
511
लेग स्पिनर पीयूष चावला ने भले ही कभी भी गेंद के साथ अपने दम पर मैच ना जिताया हो, पर अक्सर वो एक या दो महत्वपूर्ण विकेट निकाल देते हैं। इस सूची में भी उनका नाम चौथे स्थान पर है। उन्होंने 157 मैचों में 150 विकेट अपने नाम किए हैं।
611
वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने 134 मैचों में 147 विकेट निकाले हैं। इस दौरान 2 बार 4 विकेट लेने का कारनामा भी किया है।
711
स्विंग के सुल्तान के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने इस टूर्नामेंट में 133 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। उन्होंने 117 मैचों में 2 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
811
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस मामले में सातवें स्थान पर हैं। उन्होंने 139 मैचों में 125 विकेट निकाले हैं।
911
कैरिबियाई ऑलराउंडर सुनील नरेन ने भी 110 मैचों में 122 खिलाड़ियों को आउट किया है। नरेन ने इस दौरान 6 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट भी लिए हैं।
1011
उमेश यादव भले ही लगातार टीम इंडिया के लिए नहीं खेलते हों पर IPL में उन्होंने जमकर विकेट चटकाए हैं। 119 मैच खेलने वाले उमेश ने 119 बल्लेबाजों को अपने नाम किया है।
1111
सर जडेजा का नाम भी इस सूची में दसवें पायदान पर शामिल है। जडेजा ने 170 मैच खेलकर 108 विकेट लिए हैं।