- Home
- Sports
- Cricket
- नए साल पर हार्दिक ने गर्लफ्रेंड नताशा के साथ की 'सगाई', फोटो शेयर कर लिखा 'मैं तेरा तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान'
नए साल पर हार्दिक ने गर्लफ्रेंड नताशा के साथ की 'सगाई', फोटो शेयर कर लिखा 'मैं तेरा तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान'
| Published : Jan 01 2020, 06:03 PM IST / Updated: Jan 01 2020, 06:38 PM IST
नए साल पर हार्दिक ने गर्लफ्रेंड नताशा के साथ की 'सगाई', फोटो शेयर कर लिखा 'मैं तेरा तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान'
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
हार्दिक ने गर्लेफ्रेंड नताशा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा "मैं तोरा तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान।" इस फोटो में नताशा ने रिंग पहल रखी है और फोटो में अपनी रिंग दिखा रही हैं। नताशा की रिंग देखकर तो यही लग रहा है कि दोनों ने सगाई कर ली है।
25
हार्दिक और नताशा इन फोटो में एक बोट पर नजर आ रहे हैं। इस बोट को गुब्बारों से सजाया भी गया है। जिससे पता चलता है कि हार्दिक ने पहले से इसकी तैयारी कर रखी थी।
35
हार्दिक और नताशा लंबे समय से एक दूसरे के साथ हैं। नताशा ने हार्दिक की गाड़ी में बैठकर एक फोटो शेयर की थी, जिसके बाद दोनों के रिश्ते की बात सामने आई थी।
45
इससे ठीक पहले भी हार्दिक ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था।। "साल की शुरुआत मेरे फायरवर्क के साथ।"
55
नताशा और हार्दिक को इससे पहले भी कई बार साथ में देखा गया है। दोनों एक दूसरे के साथ फोटो भी शेयर कर रहे थे, जिसके बाद संभावना थी कि हार्दिक जल्द ही अपने रिश्ते के बारे में सभी को बता देंगे।