- Home
- Sports
- Cricket
- पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी ने बचपन की दोस्त के साथ की शादी, सोशल मीडिया पर किस करती फोटो की शेयर
पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी ने बचपन की दोस्त के साथ की शादी, सोशल मीडिया पर किस करती फोटो की शेयर
- FB
- TW
- Linkdin
फोटो शेयर कर लिखी दिल की बात
निकोलस पूरन ने अपनी शादी की जो तस्वीरें शेयर की है, उसपर कैप्शन में लिखा है, "यीशु ने मुझे इस जीवन में बहुत कुछ दिया है। मेरे जीवन में आपके होने से बड़ा कोई नहीं @kathrina_miguel। मिस्टर और मिसेज पूरन का स्वागत करना। "
पंजाब किंग्स ने दी खिलाड़ी को बधाई
निकोलस पूरन की आईपीएल फ्रेंजाइजी पंजाब किंग्स ने अपने ऑफिशयल ट्विटर अकाउंट पर कपल की फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी। टीम ने लिखा कि, "इस खूबसूरत साझेदारी की शुरुआत के लिए बहुत-बहुत बधाई। आप दोनों को जीवन भर खुश रहने की शुभकामनाएं निकोलस पूरन।"
वाइफ को किस करती फोटो की शेयर
इंस्टाग्राम पर पूरन ने जो फोटो शेयर की है, उसमें से इस फोटो पर लोगों की निगाहें टिक गई, जिसमें वह अपनी वाइफ को किस करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि दोनों ने ईसाई धर्म से शादी की, जिसके बाद उन्हें एक-दूसरे को किस करने को कहा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
महज 6 घंटे में निकोलस की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लगभग 69 हजार लोग इसपर लाइक कर चुके हैं। वहीं, उनके टीम मेट क्रिस गेल, केएल राहुल समेत फैबियन एलन, न्यूजीलैंड के जिमी नीशम, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन ने भी उन्हें बधाई दी।
पिछले साल की थी सगाई
निकलोस पूरन ने पिछले साल आईपीएल के बाद नंवबर में ही अपनी बचपन की दोस्त से सगाई की थी। उन्होंने घुटनों पर बैठकर एलिसा को अंगुठी पहनाई थी। जिसकी तस्वीरे शेयर कर उन्होंने लिखा था, 'मैंने तुम्हे पा ही लिया।'
इस साल IPL में नहीं चला बल्ला
निकोलस पूरन वेस्टइंडीज के बहुत जबरदस्त बल्लेबाज हैं। वो अपनी ताबड़तोड़ पारियों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस सीजन उन्होंने आईपीएल में ज्यादा कमाल नहीं किया था। सात मैचों में उन्होंने केवल 28 रन बनाए थे, जिसमें 19 रन उनका बेस्ट स्कोर था।
IPL के पिछले सीजन में किया कमाल
पिछले साल दुबई में पूरन ने 17 बॉलों में 50 रन ठोक दिए थे। उन्होंने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 अक्टूबर 2020 को ये कारनामा किया था। इस पारी में उन्होंने 7 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 77 रन बनाए थे।