- Home
- Sports
- Cricket
- पहली बार भाई को राखी बांधेगी भज्जी की बेटी, तो अर्जुन से दूर रहेंगी सारा, देखिए 6 क्रिकेटर्स के बेटों की बहनें
पहली बार भाई को राखी बांधेगी भज्जी की बेटी, तो अर्जुन से दूर रहेंगी सारा, देखिए 6 क्रिकेटर्स के बेटों की बहनें
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेट टीम में द टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह के लिए यह रक्षाबंधन और भी ज्यादा खास होने वाला है। वह खुद पांच भाइयों के एकलौते भाई हैं और अब उनकी बेटी हिनाया हीर का भी एक छोटा भाई आ गया है, जिसकी कलाई पर पहली बारी हिनाया राखी बांधेगी। दरअसल, पिछले महीने 10 जुलाई को ही गीता बसरा ने एक बेटे को जन्म दिया था। जिसका नाम जोवन वीर सिंह प्लाहा हैं।
सचिन तेंदुलकर के दोनों बच्चे सारा और अर्जुन फेमस सेलिब्रेटी किड है। सचिन की बड़ी बेटी सारा का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था, जबकि बेटा अर्जुन तेंदुलकर 24 सितंबर 1999 को पैदा हुआ था। सचिन का बेटा उन्हीं की तरह क्रिकेट खेलता है, हालांकि अभी तक उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका नहीं मिला है। आईपीएल के 14वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में सिलेक्ट जरूर किया था लेकिन अभी तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है। फिलहाल वह अपनी टीम के साथ यूएई में है। ऐसे में सारा की राखी इस बार भाई अर्जुन के बिना ही मनेगी।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना की भी एक हैप्पी फैमिली है। जिसमें एक बड़ी बेटी ग्रेसिया और छोटा बेटा रियो है। रियो का जन्म पिछले साल मार्च 2020 में हुआ था, जबकि ग्रेसिया 2016 में पैदा हुई थी। इस बार दोनों भाई बहनों की राखी यूएई में मनेगी, क्योंकि सीएसके की टीम अभी आईपीएल के बचे हुए मैच खेलने के लिए दुबई में है।
भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर यानी कि शिखर धवन तीन बच्चों के पिता हैं। हालांकि उनका बेटा जोरावर उनका असली बेटा है, जबकि उनकी दो बेटियां उनकी पत्नी के पहले पति से है। लेकिन शिखर अपने बेटे की तरह ही दोनों बेटियों को भी प्यार करते हैं और दोनों बहने अपने भाई जोरावर को राखी बांधती हैं। बता दें कि शिखर धवन ने 30 अक्टूबर 2012 को आयशा मुखर्जी से शादी की थी। आयशा की पहली शादी से उन्हें रिया और आलिया नाम की दो बेटियां हैं, वहीं शिखर से शादी के बाद उन्हें जोरावर नाम का एक बेटा भी हुआ।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले ने चेतना नाम की लड़की से 1999 में शादी की थी। हालांकि, चेतना पहले से ही शादीशुदा थी और उनकी एक बेटी भी थी। बेटी की कस्टडी चेतना और अनिल कुंबले को दी गई। इसके बाद अनिल कुंबले और चेतना को 2 बच्चे पैदा हुए उनका बेटा मायस और बेटी स्वास्ती है। वहीं चेतना की पहली बेटी आरुणी भी उनके साथ ही रहती है। इस तरह अनिल कुंबले अपने तीनों बच्चों का ध्यान बखूबी रखते हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण के भी दो बच्चे हैं। उनकी बेटा का नाम अचिन्थ्य लक्ष्मण और बेटे का नाम सर्वजीत लक्ष्मण है।