- Home
- Sports
- Cricket
- REET: एग्जाम सेंटर में बैन रहेंगी ये चीजें, कैंडिडेट्स फ्री में कर सकेंगे रोडवेज की यात्रा, देखें गाइडलाइन
REET: एग्जाम सेंटर में बैन रहेंगी ये चीजें, कैंडिडेट्स फ्री में कर सकेंगे रोडवेज की यात्रा, देखें गाइडलाइन
करियर डेस्क. 26 सितंबर को आयोजित होने वाली राजस्थान राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा में शामिल होने से रोका जा सकता है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार REET में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स एग्जाम हॉल में घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट या किसी भी प्रकार के ज्वेलरी पहनकर नहीं आ सकते हैं। आइए जानते हैं क्या-क्या है गाइडलाइन में।
- FB
- TW
- Linkdin
पानी की बॉटल लेकर जा सकते हैं
गाइडलाइन के अनुसार, पर्स, हैंडबैग या डायरी लाने पर भी रोक है। अगर कैंडिडेट्स परीक्षा के दौरान अपने साथ इनमें से कुछ भी लाते हैं। तो उन्हें इसे एग्जाम सेंटर के बाहर रखना होगा और इसकी जिम्मेदारी कैंडिडेट्स की होगी। मोबाइल, ब्लूटूथ, कैल्क्यूलेटर लाने पर भी रोक लगाई गई है। लेकिन परीक्षा के दौरान कैंडिडेट्स अपने साथ पानी की पारदर्शी बोतल लेकर जा सकते हैं।
परीक्षा दो शिफ्ट में होगी
परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा। इस परीक्षा में करीब 16 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल होंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्रों की बैठक व्यवस्था की जाएगी। इसमें पहली REET लेवल टू (कक्षा 6 से 8) पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी और लेवल वन यानी (पहली से 5वीं) तक की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले सभी कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर में पहुंचना होगा।
एग्जाम सेंटर में बंद रहेगा इंटरनेट
REET परीक्षा के दौरान प्रदेशभर में संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में वीडियोग्राफी करवाई जाएगी, जबकि निजी स्कूलों में बनाए जाने वाले परीक्षा केंद्रों में आधे पर्यवेक्षक सरकारी होंगे और सुपरवाइजर का काम भी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी ही करेंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार ऐसे परीक्षा केंद्र जहां पर इंटरनेट की सुविधा है। उन केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचने से कम से कम दो घंटे पहले ही इंटरनेट सुविधा को बंद कर दिया जाएगा।
कितने पोस्टों के लिए होगी परीक्षा
31 हजार से ज्यादा पोस्टों पर आयोजित होने वाली REET 26 सितम्बर को आयोजित होने जा रही है। ये परीक्षा करीब तीन साल बाद हो रही है। परीक्षा के एडमिट कार्ड दिखाकर कैंडिडेट्स राजस्थान रोडवेज में फ्री यात्रा कर सकेंगे।
हर सुविधा का रखा जाएगा ध्यान
इससे पहले शिक्षा मंत्री ने कहा था- हर परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्कैनिंग, मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग की उचित व्यवस्था की जाएगी और जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, रोडवेज और रेलवे आदि विभागों के साथ उचित समन्वय कर अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम सुगमता सुनिश्चित की जाएगी।