- Home
- Sports
- Cricket
- जब गणतंत्र दिवस पर देश को मिला था खास गिफ्ट, कोहली एंड टीम ने 33 साल बाद रचा था इतिहास
जब गणतंत्र दिवस पर देश को मिला था खास गिफ्ट, कोहली एंड टीम ने 33 साल बाद रचा था इतिहास
- FB
- TW
- Linkdin
29 जनवरी 2019 का वो दिन जब गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम ने संविधान लागू होने के 70 साल बाद पहली बार जीत दर्ज की थी। इस वनडे मैच में भारतीय टीम ने न्यजीलैंड को धूल चटाई थी।
इस मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 154 रन की धमाकेदार पार्टनरशिप की थी। जहां रोहित ने 87, तो धवन ने 66 रन बनाए थे और पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 325 रनों का लक्ष्य दिया था।
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज वो कमाल नहीं दिखा पाए और 234 रन पर ढेर हो गए। भारतीय टीम ने बल्ले के साथ-साथ बॉल से भी कमाल दिखाया और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके।
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस दिन जीतकर इतिहास रच दिया। हालांकि भारतीय टीम को गणतंत्र दिवस पर ये जीत इतनी आसानी से नहीं मिली। 33 साल में 3 मैच खेलने बाद चौथे मैच में ये जीत मिली थी।
सबसे पहले 26 जनवरी के दिन पहली बार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1986 में पहला वनडे मैच खेला था। जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद 2000 में एडिलेड में खेले गए मुकाबले में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी। साल 2015 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया मुकाबला बेनतीजा रहा था।
1986, 2000, 2015 के बाद 2019 में वो मौका आया जब 26 जनवरी के दिन भारत और न्यूजीलैंड का मैच हुआ और विराट कोहली की कप्तानी में पहली भारत ने इस दिन जीत दर्ज की।