त्रिपुरा में क्रिकेट स्टेडियम बना सब्जीमंडी, मांस मछली खरीदने आ रहे लोग
अगरतला. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयास के तहत त्रिपुरा सरकार ने एक प्रमुख बाजार की भीड़ को कम करने के लिए उसे यहां के क्रिकेट स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सब्जी, मछली और मांस बेचने वाले यहां के प्रमुख बाजारों में से एक लेक चौमुखी बाजार को राष्ट्रीय लाकडाउन के सातवें दिन पास के स्वामी विकेकानंद स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया। यहां सरकार लगातार लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील कर रही थी और उनसे बाजार में भी एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाए रखने को कहा गया था, पर लोग सरकार की बातों को नहीं मान रहे थे, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।
| Published : Mar 31 2020, 10:08 AM IST
त्रिपुरा में क्रिकेट स्टेडियम बना सब्जीमंडी, मांस मछली खरीदने आ रहे लोग
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
पश्चिम त्रिपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिहिर लाल दास ने बताया कि लोग बार बार कहने पर भी दूरी नहीं बना रहे थे, जिसके बाद सरकार को यह फैसला उठाना पड़ा।
210
इस स्टेडियम में सब्जी से लेकर मछली और मांस तक हर जरूरी चीज की दुकान लगाई गई है।
310
स्टेडियम के अंदर सभी दुकानें पर्याप्त दूरी पर लगाई गई हैं, ताकी लोग एक दूसरे से दूरी बनाए रखें।
410
इससे पहले भी दूसरे राज्यों में खाली मैदानों में सब्जीमंड़ी बनाई जा चुकी है। यहां भी दुकानें एक दूसरे से दूरी पर लगाई गई थी।
510
स्वामी विवेकानंद मैदान पर सब्जी, मछली और मांस की दुकानों को अनुमति दी गई है।
610
8 हजार दर्शक क्षमता वाला यह मैदान साल 2013 में बनाया गया था।
710
त्रिपुरा का यह क्रिकेट स्टेडियम खेल के अलावा दूसरे कामों के लिए भी उपयोग होता रहा है।
810
संवामी विवेकानंद क्रिकेट स्टेडियम राज्य के प्रमुख मैदानों में शामिल है। इसके अलावा महाराजा वीर विक्रम कॉलेज स्टेडियम और भरतपुर स्टेडियम का नाम भी शामिल है।
910
साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी मैदान पर विशाल रैली की थी।
1010
त्रिपुरा सरकार ने लॉकडाउन लगने के सातवें दिन क्रिकेट स्टेडियम को सब्जी मार्केट में बदलने का फैसला किया।