- Home
- Sports
- Cricket
- बांद्रा के इस लग्जरी घर में लॉकडाउन का समय बिता रहे हैं सचिन, बेसमेंट में एक साथ पार्क हो सकती हैं 50 कार
बांद्रा के इस लग्जरी घर में लॉकडाउन का समय बिता रहे हैं सचिन, बेसमेंट में एक साथ पार्क हो सकती हैं 50 कार
| Published : Apr 16 2020, 01:30 PM IST
बांद्रा के इस लग्जरी घर में लॉकडाउन का समय बिता रहे हैं सचिन, बेसमेंट में एक साथ पार्क हो सकती हैं 50 कार
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
सचिन ने यह घर अपने मुताबिक बनवाया है। उन्होंने किसी बिल्डर से घर खरीदने की बजाय इसे अपने पसंद के हिसाब से बनवाया है।
210
सचिन के घर के निचले हिस्से में भगवान गणेश की एक मूर्ति बनवाई है। इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर में खाना खाने के लिए पर्याप्त जगह है। यहां सचिन के सभी मेडल और ट्रॉफियां भी रखी हुई हैं।
310
सचिन ने साल 2007 में बांद्रा में 10,000 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी थी। उस समय इसकी कीमत 39 करोड़ रुपए थी।
410
सचिन की मर्जी के अनुसार घर को बनने में 4 साल का समय लगा। इसमें कई चीजें विदेशों से लाकर लगाई गई हैं।
510
सचिन के घर में 2 बेसमेंट फ्लोर हैं और जमीन के ऊपर 3 मंजिला इमारत है। कुल मिलाकर यह घर 5 मंजिल का है।
610
सचिन के घर को इस तरह से बनाया गया है कि वास्तु से लेकर सचिन की बाकी जरूरतें भी आसानी से पूरी हो सकें।
710
सचिन के घर में सबसे नीचे वाले बेसमेंट में सिर्फ गाड़ियां खड़ी करने की जगह है। उन्होंने इंजीनियर से 50 कार खड़ी करने की जगह मांगी थी।
810
किसी भी अजनबी को घर में रुकने से रोकने के लिए चारो तरफ मोटी दीवारों और CCTV कैमरों की सुरक्षा दी गई है।
910
सचिन के घर का पहला फ्लोर उनके बेटे अर्जुन और बेटी सारा के हिसाब से बनाया गया है। इसमें एक गेस्ट रूम भी है।
1010
तेंदुलकर के घर का दूसरा फ्लोर उनके और उनकी पत्नी अंजली के हिसाब से बनाया गया है। इसकी छत पर स्विमिंग पूल और जिम भी है।