- Home
- Sports
- Cricket
- लॉकडाउन में बाल बढ़ने से परेशान हुए सचिन, कैंची उठा खुद काट लिए बाल, देखें तस्वीरें
लॉकडाउन में बाल बढ़ने से परेशान हुए सचिन, कैंची उठा खुद काट लिए बाल, देखें तस्वीरें
| Published : Apr 20 2020, 08:28 PM IST / Updated: Apr 21 2020, 11:06 AM IST
लॉकडाउन में बाल बढ़ने से परेशान हुए सचिन, कैंची उठा खुद काट लिए बाल, देखें तस्वीरें
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
सचिन ने रविवार को अपने बालों पर कैंची चला कर खुद ही छोटे कर लिए। इसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है
26
सचिन ने इंस्टाग्राम पर चार तस्वीर पोस्ट की है जिसमें दो तस्वीर बाल को काटने के समय की है जबकि दो बाल को काटने के बाद की तस्वीर है।
36
तस्वीर को पोस्ट करते हुए सचिन ने लिखा, "स्क्वायर कट खेलने से लेकर अब अपने हेयर के कट तक हमेशा ही अलग अलग चीजों को करने में मजा आता है। मेरा नया हेयर कट कैसा लग रहा है।"
46
सचिन ने यह सवाल अपने दो हेयर स्टाइलिस्ट से किया है। पोस्ट को लिखने के साथ ही उन्होंने दोनों को टैग भी किया है।
56
इससे पहले विराट कोहली ने भी शनिवार को अपनी दाढ़ी ट्रिम की थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।
66
कोहली ने ना सिर्फ अपनी पसंदीदा दाढ़ी को ट्रिम किया बल्कि अपने करीबी लोगों को इसके लिए चैलेंज भी किया था।