- Home
- Sports
- Cricket
- Shubman Gill: सेंचुरी जड़ने के बाद झुककर थैंक्स कहता है यह युवा खिलाड़ी, फैशन सेंस- स्टाइल के आगे हीरो भी फेल
Shubman Gill: सेंचुरी जड़ने के बाद झुककर थैंक्स कहता है यह युवा खिलाड़ी, फैशन सेंस- स्टाइल के आगे हीरो भी फेल
Shubman Gill Lifestyle. भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला वनडे मैच बेहद रोमांचक रहा और भारत ने यह मुकाबला 12 रनों से जीत लिया। टीम इंडिया के इस जीत के हीरो शुभमन गिल रहे जिन्होंने 208 रनों की बड़ी पारी। गिल ने करियर का पहला दोहरा शतक लगाकर क्रिकेट वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है। गिल के एक और स्टाइल की चर्चा जोरों पर है, जो जेंटलमैन गेम में काफी समय के बाद देखने को मिला है। सेंचुरी मारने के बाद शुभमन हेलमेट निकालकर झुकते हैं और फैंस को थैंक्स कहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टाइल में भी यह क्रिकेटर बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को मात देता है। इन फोटो में देखें कैसी है गिल की स्टाइल...
- FB
- TW
- Linkdin
)
लुक्स और स्टाइल कैसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ डबले सेंचुरी जड़ने वाले शुभमन गिल की स्टाइल और लुक्स देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा। 23 साल का यह युवा क्रिकेटर देखने में किसी हीरो से कम नहीं लगता। यही कारण है कि बॉलीवुड ही हीरोइंस ही हीं फैशन वर्ल्ड की लड़कियां उन पर जान छिड़कती हैं।
मैदान के बाहर फैशनेबल
शुभमन गिल क्रिकेट के मैदान पर जितने शांत और शालीन नजर आते हैं, मैदान से बाहर उतने ही फैशनेबल दिखाई देते हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीरें देखकर कोई भी कह सकता है कि यह बल्लेबाज बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल है।
ब्लू कोट और स्टाइलिश स्वेटर
इस तस्वीर को देखकर आपको लगेगा कि किसी इलीट क्लास की पार्टी में जा रहे हैं। शुभमन की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई और फैंस ने खूब कमेंट किए। कई युवा तो उनके स्टाइल की कॉपी भी कर रहे हैं।
शुभमन गिल के लव अफेयर्स
शुभमन गिल का नाम पहले सचिन तेंदुलकर की बेटी के साथ जुड़ा और कुछ तस्वीरें भी वायरल हुईं। इसके बाद उनका नाम सारा अली खान के साथ भी जुड़ा और सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब चर्चा भी हुई।
10-12 करोड़ की कमाई
बीसीसीआई से मिलने वाली सैलरी के अलावा गिल आईपीएल में भी खूब कमाई करते हैं। पहले कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े और इसके बाद वे गुजरात टाइट्स से जुड़े जिन्होंने पिछले सीजन का आईपीएल खिताब जीता। रिपोर्ट्स की मानें विज्ञापन वगैरह को मिलाकर शुभमन गिल 10-12 करोड़ रुपए महीने की कमाई कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें