- Home
- Sports
- Cricket
- Rohit Sharma से लेकर Jaspreet Bumrah तक साउथैम्प्टन में इस तरह एंजॉय कर रही भारतीय टीम, देखें फोटोज
Rohit Sharma से लेकर Jaspreet Bumrah तक साउथैम्प्टन में इस तरह एंजॉय कर रही भारतीय टीम, देखें फोटोज
स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC final) के लिए टीम इंडिया गुरुवार को साउथैम्प्टन पहुंच गई है। जहां सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को 10 दिन तक क्वारंटीन रहना पड़ेगा। खिलाड़ियों के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत फोटोज के साथ हुई। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) तक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फोटो शेयर की। इस दौरान उनका क्वारंटीन पीरियड कैसा गुजर रहा है, ये भी उन्होंने फैंस को बताया। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं, इंग्लैंड में भारतीय टीम किस तरह एंजॉय कर रही हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
केएल राहुल
इंग्लैंड पहुंचते ही सबसे पहली तस्वीर केएल राहुल (KL Rahul) ने शेयर की। उन्होंने एयरपोर्ट पर लैंड करते ही अपने सामान के साथ अपनी एक बैक फोटो पोस्ट की और लिखा 'टचडाउन।'
कोहली का एयरपोर्ट लुक
अपने परिवार के साथ इंग्लैंड पहुंचे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सामान उठाते हुए नजर आएं। इस फोटो में उन्होंने ब्लैक कलर की जैकेट और व्हाइट कलर का मास्क लगाया हुआ है।
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के तेज बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah ) ने साउथैम्प्टन के सुहाने मौसम में होटल की बालकनी में खड़े हुए एक फोटो शेयर की और लिखा- 'हैलौ साउथैम्प्टन।' इस तस्वीर में बुमराह आंखों में चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। वहीं, पीछे क्रिकेट ग्राउंड दिख रहा है।
पंत और रोहित की मस्ती
साउथैम्प्टन पहुंचते ही क्रिकेटर अपने-अपने रूम में क्वारंटीन हो गए है। इस बीच खिलाड़ियों के कमरों की बालकनी के बीच एक ग्लास लगाया गया। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) यहीं से एक दूसरे के साथ फोटो क्लिक करवा रहे हैं। रोहित ने अपने इंस्टग्राम पर ये फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, 'हम साउथेम्प्टन में हैं।'
ऋद्धिमान साहा
कोरोना से जंग जीतने के बाद टीम इंडिया के बैट्समैन ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) भी साउथैम्प्टन पहुंचे और यहां से अपनी एक फोटो शेयर की और लोगों से उनकी राय मांगी। उन्होंने लिखा कि 'कमरे की बालकनी से ऐसा है हमारा नजारा..आपके विचार?'
चेतेश्वर पुजारा से नहीं हो रहा इंतजार
वहीं, भारतीय टीम की नए मिस्टर भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी 2 तस्वीरें शेयर की। जिसमें वह बालकनी में बैठे हुए स्टेडियम में जाने का इंतजार कर रहे हैं। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा- 'क्वारंटीन कमरे का व्यू इससे अच्छा नहीं हो सकता। मैदान पर उतरने का इंतजार नहीं कर सकता।'
इसी स्टेडियम में खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम के खिलाड़ी उसी स्टेडियम से सटे हुए होटल में रुके हैं, जहां 18 जून से WTC का फाइनल खेला जाना है। यहां पर क्वारंटीन रहने के दौरान टीम को प्रैक्टिस करने की छूट दी गई है। शुक्रवार से खिलाड़ी अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं।
4 महीने तक इंग्लैंड में रहेगी टीम इंडिया
WTC का फाइनल 18 जून से 22 जून तक खेला जाएगा। 23 जून का दिन रिजर्व रखा गया है। फाइनल खत्म होने के बाद भी भारतीय टीम इंग्लैंड में रहेगी। यहां वह 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ उनके ही घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलगी।