तो इसलिए सिर पर बाल नहीं रखते हैं शिखर धवन, लॉकडाउन में सामने आया सीक्रेट
| Published : Apr 10 2020, 10:20 AM IST
तो इसलिए सिर पर बाल नहीं रखते हैं शिखर धवन, लॉकडाउन में सामने आया सीक्रेट
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
2013 में वापसी करने के बाद से कभी भी धवन को बड़े बालों के साथ नहीं देखा गया है। धवन हमेंशा ही अपने सिर में कम से कम बाल रखने की कोशिश करते हैं।
210
धवन ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस से सवाल पूछने के लिए कहा था। इसके बाद उनके एक फैन ने पूछा कि वो सर पर बाल क्यों नहीं रखते हैं, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि बिना बाल का सिर उन्हें शूट करता है और शैम्पू भी कम लगता है।
310
एक फैन ने उनसे फेवरेट शॉट भी पूछा। इस पर उन्होंने बताया कि कट, कवर ड्राइव और पुळ खेलना उनको पसंद है।
410
इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें गब्बर नाम किसने दिया था। धवन के कोच विजय दाहिया ने उन्हें यह नाम दिया था।
510
धवन ने बताया कि वो बचपन में सचिन, लारा, मैथ्यू हेडन और एंड्रयू फ्लावर की क्रिकेट से काफी प्रभावित थे।
610
एक फैन ने पूछा कि आप इतनी अच्छी बैटिंग कैसे कर लेते हैं। धवन ने इसका मजेदार जवाब देते हुए कहा कि बैट से।
710
गब्बर ने यह भी बताया कि उन्हें रोहित के साथ बैटिंग करने में ही सबसे ज्यादा मजा आता है।
810
लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल को धवन ने सबसे इंटरटेनिंग दोस्त बताया।
910
धवन के पसंदीदा अभिनेताओं में अक्षय कुमार, आमिर खान, सलमान खान और अमिताभ बच्चन का नाम शामिल है।
1010
इसके साथ ही धवन ने बताया कि उनकी मम्मी के हाथ के आलू के पराठे उन्हें सबसे ज्यादा पसंद हैं।