- Home
- Sports
- Cricket
- सहवाग की राह पर चलकर इस खिलाड़ी ने बनाया था नया रिकॉर्ड, पर स्टार खिलाड़ी ने खत्म कर दिया करियर
सहवाग की राह पर चलकर इस खिलाड़ी ने बनाया था नया रिकॉर्ड, पर स्टार खिलाड़ी ने खत्म कर दिया करियर
नई दिल्ली. भारत में स्टार क्रिकेटरों का चलन काफी पुराना है। कपिलदेव से लेकर विराट कोहली तक और अब लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ी भी इस सूची में शामिल होते जा रहे हैं। यही वजह है कि एक दौर था जब टीम इंडिया में मुंबई के खिलाड़ियों की भरमार हुआ करती थी। इसके बाद दिल्ली के खिलाड़ियों का दौर भी आया था। हालांकि ये स्टार खिलाड़ी अक्सर भारत को मैच जिताते हैं, पर कई बार इन्हीं खिलाड़ियों की वजह से युवा खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाता। टेस्ट में भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी करुण नायर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। करियर के तीसरे ही टेस्ट में तिहरा शतक लगाने के बाद उन्हें अगले ही मैच में भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया और नायर आज भी टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
110

करुण नायर दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने पहले दोहरे शतक को तिहरे शतक में बदला है।
210
शानदार फॉर्म के बावजूद नायर को टीम से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद वो पुरानी लय हासिल नहीं कर सके।
310
जिस स्टार खिलाड़ी की वजह से नायर को भारतीय टीम से बाहर किया गया था, वो थे टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे।
410
नायर को उस मैच में भी मौका रहाणे की जगह ही मिला था। चोट के कारण यह खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर था।
510
नायर अभी भी रणजी मैचों में अपना जलवा दिखा रहे हैं, पर उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पा रही है।
610
भारत के लिए करुण ने 6 टेस्ट मैच में 374 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत भी 62.33 का रहा है।
710
2 वनडे मैचों में नायर ने 23 के औसत से 46 रन बनाए हैं, पर उन्हें दूसरी बार भारतीय टीम में मौका नहीं मिला।
810
69 IPL मैचों में भी उन्होंने 24.81 के औसत से 1464 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 83 रन रहा है।
910
हालांकि टेस्ट में 73 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट रखने वाले नायर ने वनडे में 52.27 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जो कि चौकाने वाली बात है।
1010
नायर फिलहाल IPL में पंजाब के लिए खेल रहे हैं। उन पर टीम के मिडिल ऑर्डर को संभालने की जिम्मेदारी है।
Latest Videos