कभी धोनी का सपना तोड़कर स्टार बना था ये खिलाड़ी, अब क्रिकेट में कोई नहीं पूछता
| Published : Feb 07 2020, 05:47 PM IST / Updated: Feb 10 2020, 09:56 AM IST
कभी धोनी का सपना तोड़कर स्टार बना था ये खिलाड़ी, अब क्रिकेट में कोई नहीं पूछता
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
IPL में कमाल करने से पहले बिस्ला एयर इंडिया में नौकरी करते थे। वो मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं।
210
2012 के अलावा किसी भी सीजन में उनका बल्ला नहीं चला और अब उन्हें कोई भी टीम नहीं खरीदना चाहती है।
310
बिस्ला ने चौथी क्लास से क्रिकेट खेलना शुरू किया। वो अनुराग हुड्डा की क्रिकेट एकेडमी में सीखने के लिए जाने लगे।
410
वर्ल्ड स्कूल टूर्नामेंट के लिए शुरुआती 30 खिलाड़ियों में बिस्ला का नाम नहीं था। बिस्ला निराश होकर वापस लौट रहे थे तभी एक लड़के ने उन्हें रोका और फिर टीम में 2 और खिलाड़ियों को शामिल किया गया। इसमें बिस्ला का नाम शामिल था।
510
पत्नी के जन्मदिन पर मनविंदर बिस्ला ने फाइनल मैच में शानदार पारी खेली थी और अपनी टीम के लिए यह फाइनल जीता था।
610
2012 में चमकने के बाद बिस्ला का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वो इसके बाद IPL से भी बाहर हो गए।
710
इसके बाद से बिस्ला कई बार ऑक्शन में शामिल हुए पर किसी भी टीम ने उन्हें अपने साथ शामिल करने में रुचि नहीं दिखाई।
810
2012 में शानदार पारी के बाद उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन उन्हें उस समय यह मौका नहीं मिला और अब इसकी कोई संभावना भी नहीं दिखती।
910
बिस्ला विस्फोटक बल्लेबाज होने के अलावा विकेटकीपिंग भी करते हैं। हालांकि फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 10 विकेट भी निकाले हैं।
1010
39 IPL मैचों में उन्होंने 798 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 21 का रहा और 92 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा।