- Home
- Sports
- Cricket
- क्या पत्नी के डांस को छिपकर देखते हैं शमी? रेड ड्रेस में हसीन जहां के नए वीडियो पर आया ऐसा कमेंट
क्या पत्नी के डांस को छिपकर देखते हैं शमी? रेड ड्रेस में हसीन जहां के नए वीडियो पर आया ऐसा कमेंट
- FB
- TW
- Linkdin
हसीन जहां ने वायरल वीडियों के बाद और कई वीडियो शेयर किए हैं। उन्होंने एक ताजा वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक फेमस म्यूजिक पर रेड ड्रेस में डांस किया है। अब तक इस वीडियो को 15 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है।
हालांकि ये वीडियो उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए शेयर किया था। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है 'बोल पापड़ ले झापड़, बोल आंटा खा चांटा' इसके साथ ही उन्होंने एक फ्री ओपिनियन भी दिया है। इसमें उन्होंने कहा है 'खुजली करने वाले b-tex लगा ले।'
लेकिन उनके इस वीडियो पर एक फैंस ने कमेंट किया है जिसके बारे में लोग सबसे ज्यादा चर्चा कर रहे हैं। फैंस ने लिखा है कि 'शमी भी छुप-छुप कर वीडियो देखता है आपका। उसके साथ ही उसने दो हंसने वाली इमोजी भी लगाई है।
हालांकि कुछ ट्रोंलर्स को ये कमेंट रास नहीं आया। rajaryan1908 नामक एक यूजर ने लिखा ' मुस्लिम कौम को बदनाम कर रही हो...' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा 'तुमको भोजपुरी मूवी में नहीं लेगा कोई ये सूट देख के'
वहीं कुछ कट्टरपंथियों ने फिर इस बार हसीन जहां को रमजान याद दिलाया। shaan786.895 नामक यूजर ने लिखा, रमजान का तो ख्याल करो, फिर अल्लाह से कुछ अच्छा होने की उम्मीद भी करती हो।'
vishal_zeher नामक एक यूजर ने तो उनके पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उसने लिखा, 'आंटी जी बहुत खूब, आपको अपने पहले पति के बारे में क्या कहना है'
अब देखना यह है कि हसीन इन ट्रोलर्स को आगे किस अंदाज में जवाब देती हैं। उन्होंने इससे पहले भी एक वीडियो जारी कर कुछ लोगों को जवाब दिया था। उन्होंने 'दिल तू ही बता' गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, हाथी गुजरता है तो कुत्ते भौंकते हैं। लेकिन हाथी चाल नहीं बदलता।
इतना ही नहीं वे लगातार वीडियो शेयर कर रही हैं और इन्ही वीडियो के माध्यम से ट्रोलर्स को उन्ही की भाषा में जवाब भी दे रही हैं। उन्होंने 'मैंने कोई जादू नहीं किया' गाने पे एक और डांस वीडियो शेयर किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था। 'मैंने आग लगा दी है अब तुम फटते रहो'।
हसीन ने पहले भी कुछ लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि कुछ लोग पाक माह की आड़ में अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे लोग हमें ये बताएं की रमजान महीने में आप गैर औरत के सोशल मीडिया अकाउंट में झांक ही क्यों रहे हैं।
उन्होंने ट्रोलर्स को को जवाब देते हुए कहा था कि इस्लाम में आंखों की हया को ही सबसे बड़ा पर्दा बताया गया है। मेरी अपनी जिंदगी है। मैं कुछ भी करू। मैं चाहे नाचूं मैं चाहे गाऊं किसी को इससे क्या मतलब।