- Home
- Sports
- Cricket
- अंडा खाने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए कप्तान विराट कोहली, इस तरह ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
अंडा खाने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए कप्तान विराट कोहली, इस तरह ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
ऐसा है विराट का डाइट प्लान
हाल ही में विराट की डाइट को लेकर एक फैन ने सवाल पूछा, तो उन्होंने बताया कि, 'मुझे बहुत सारी सब्जियां, कुछ अंडे , 2 कप कॉफी, दाल, क्विन्वा, पालक और डोसा पसंद हैं लेकिन सभी सीमित मात्रा में।'
अंडा खाने को लेकर ट्रोल हुए कप्तान
कोहली के अंडा खाने को लेकर फैन्स ने ट्विटर पर उनके ऊपर जमकर निशाना साधा। कुछ लोगों ने कहा कि विराट कोहली तो अंडा खाने वाले शाकाहारी हैं। वहीं, कुछ ने कहा कि अगर कोहली अंडा खाते हैं तो खुद को शाकाहारी क्यों बताते हैं।
यूजर को परेशान कर रही कोहली की डाइट
एक यूजर ने लिखा कि 'विराट कोहली का दावा है कि वह शाकाहारी हैं लेकिन अपने AMA (आस्क मी एनीथिंग) में उन्होंने कहा कि उनके आहार में अंडे शामिल हैं। यह मुझे परेशान कर रहा है।'
एग वाला वेजिटेरियन
एक अन्य यूजर ने कोहली पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'तो कोहली हैं अंडे वाले शाकाहारी।'
कोहली का ट्रोलर्स को करार जवाब
मंगलवार को, कोहली ने इन सभी ट्रोल पर अपनी चुप्पी तोड़ी और ट्विटर पर दावा किया कि वे 'शाकाहारी' नहीं हैं। उन्होंने लिखा कि, 'मैंने कभी शाकाहारी होने का दावा नहीं किया, पर हमेशा मेंटेन किया है, कि मैं शाकाहारी रहूं। एक गहरी सांस लें और अपनी सब्जियां खाएं (यदि आप चाहते हैं)। '
2019 में वीगेन बने थे कोहली
बता दें कि विराट कोहली ने साल 2019 में कहा था कि वो पूरी तरह से शाकाहारी हो गए हैं। उन्होंने मीट, दूध और अंडा को पूरी तरह से छोड़ दिया है। कोहली से पहले उनकी वाइफ अनुष्का भी वेजिटेरियन बन गई थीं।