- Home
- Sports
- Cricket
- PHOTOS: रातो-रात कोहली की बहन की तस्वीरों से मच गया था तहलका, बड़ी बहन से ऐसी है विराट की बॉन्डिंग
PHOTOS: रातो-रात कोहली की बहन की तस्वीरों से मच गया था तहलका, बड़ी बहन से ऐसी है विराट की बॉन्डिंग
- FB
- TW
- Linkdin
विराट कोहली अपनी फैमिली के सबसे छोटे मेंबर हैं। उनकी एक बड़ी बहन भावना और एक बड़ा भाई विकास कोहली है। विराट खासतौर पर अपनी बहन और मां सरोज कोहली के सबसे ज्यादा करीब है।
टीनएज में विराट के पिता प्रेमनाथ कोहली की डेथ हो गई थी। इटली के टस्कनी में हुई विराट की ग्रैंड वेडिंग में कोहली की पूरी फैमिली भी एन्जॉय करती नजर आई। इसमें उनकी बड़ी बहन के साथ उनके हंसी-खुशी के पल भी सुर्खियों में रहे।
विराट की बहन किसी फिल्मी अभिनेत्री से कम नहीं लगती हैं। विराट कोहली की शादी में विराट-अनुष्का के अलावा एक और शख्स लाइमलाइट में रहा वो कोई और नहीं विराट कोहली की बहन थी।
विराट की शादी के दौरान विराट कोहली की बहन की कई फोटोज़ सामने आई थीं। ये तस्वीरें देख लोगों तरीफें करते नहीं थके।
विराट कोहली की बहन का नाम भावना ढींगरा हैं और आपको बता दें कि भावना की शादी साल 2002 में संजय ढींगरा के साथ हो चुकी हैं। संजय एक बिजनेसमैन हैं और दोनों के 2 बच्चे भी हैं।
सोशल मीडिया पर भावना की तस्वीरे छाई रहती हैं जिनको लोग खूब पसंद कर रहे हैं। खूबसूरती के मामले में भावना अपनी भाभी अनुष्का से किसी भी मायने में कम नहीं हैं।
इंस्टाग्राम पर अकाउंट उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ गई है। वो अक्सर कोहली और अपने परिवार की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।
भावना के आयुष और महक नाम के दो प्यारे बच्चे हैं। महक को पेन्टिंग का काफी शौक है और अक्सर भावना अपनी बेटी की बनाई पेंटिंग शेयर करती हैं।
भावना अक्सर ही लाइम लाइट से दूर रहती हैं। अपने छोटे भाई विराट की शादी में भी वह हर समय उनके साथ मौजूद थीं, मगर फिर भी कैमरे से अक्सर दूर ही रहीं।
भावना अपने भाई के काफी करीब हैं और अक्सर उनकी मैच की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। विराट भी बड़ी बहन को अपनी प्रेरणा मानते हैं।
सभी तस्वीरें विराट कोहली और भावना ढींगरा के सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं।