- Home
- Sports
- Cricket
- लाल टी शर्ट पहन सोशल मीडिया पर छाए सिक्सर किंग, क्रिकेट छोड़ इस खेल में हाथ आजमाते आए नजर
लाल टी शर्ट पहन सोशल मीडिया पर छाए सिक्सर किंग, क्रिकेट छोड़ इस खेल में हाथ आजमाते आए नजर
स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के मैदान पर हमने कई बार सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को चौके-छक्कों की बरसात करते देखा है। लेकिन क्रिकेट मैदान से दूर युवी गोल्फ खेलते नजर आ रहे हैं। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है। बता दें कि फिलहाल युजराज सिंह रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2021 (Road Safety world Series) में इंडिया लीजेंड्स की ओर से खेल रहे हैं। इस सीरीज में भारत की टीम सेमीफाइनल मुकाबले में भी पहुंच गई है। मैच की भागदौड़ से फ्री होकर सिक्सर किंग गोल्फ कोर्स में पसीना बहाते नजर आए।
- FB
- TW
- Linkdin
युवराज सिंह ने हाल ही में अपनी कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह गोल्फ खेलते नजर आ रहे हैं। लाल कलर की टी शर्ट पहने युवी पाजी बहुत ही हैंडसम लग रहे हैं।
फोटोज को शेयर करते हुए युवराज ने मशहूर गोल्फर टाइगर वुड्स को भी याद किया। उन्होंने लिखा कि 'मेरे रायपुर गोल्फ कोच निखिल चोपड़ा के साथ दिन का आनंद लिया। मैं बक्स हारा, लेकिन मुझे यकीन है कि एक दिन उन्हें वापस पा लूंगा बाउजी!' युवराज सिंह ने रेड शर्ट में टाइगर वुड्स याद किया, क्योंकि यही वुड्स की पसंदीदा टी शर्ट थी। युवी ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना भी की।
बता दें कि दुनिया के फेमस गोल्फर टाइगर वुड्स का कुछ समय पहले लॉस एंजेल्स में एक एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती हैं। वे अब भी हॉस्पिटल में ही है।
अपनी फोटोज के साथ युवराज सिंह ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अपनी गोल्फ स्किल्स दिखाते नजर आ रहे हैं। उनके इस पोस्ट पर 17 घंटे में ही 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं।
युवराज सिंह अक्सर गोल्फ खेलते नजर आते हैं। इससे पहले वह सचिन के साथ भी गोल्फ खेलते दिखे थे। कुछ समय पहले युवराजे के साथ सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी और इसे कैप्शन दिया- "क्रिकेट से लेकर गोल्फ तक, हमने काफी कुछ गज की दूरी तय की है, युवी!"
बता दें कि युवराज सिंह ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाफ चार छक्के लगाकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम रोल निभाया था। इस जीत के बाद भारत 20 अंक पर पहुंच गया है।
साल 2000 में वनडे डेब्यू करने वाले युवराज सिंह ने अपने करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें टेस्ट में उन्होंने 1900, वनडे में 8701 और टी20 में 1177 रन बनाए हैं।