- Home
- Sports
- Cricket
- पतली कमर और खुले बाल लहराती नजर आईं चहल की होने वाली दुल्हनिया, फैंस बोले- दिवाली का बड़ा पटाखा
पतली कमर और खुले बाल लहराती नजर आईं चहल की होने वाली दुल्हनिया, फैंस बोले- दिवाली का बड़ा पटाखा
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल के लगभग आधे सीजन में अपनी मंगेतर के साथ रहने वाले युजवेंद्र चहल इंडियन प्लेयर्स के साथ ऑस्ट्रेलिया में हैं। 2 महीने चलने वाली इस सीरीज में चहल अपनी टीम के साथ वहीं रहेंगे।
ऐसे में धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने दिवाली भी चहल के बिना ही मनाई। एक तरफ जहां युजी सिडनी में खिलाड़ियों के साथ रहें, तो धनाश्री ने मंबई में अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिवाली मनाई।
यूट्यूब संसेशन और सोशल मीडिया क्वीन इंटरनेट पर छाई रहती हैं। कभी अपने डांस वीडियो से तो कभी अपनी कातिल अदाओं से वो फैंस का दिल जीत लेती हैं।
हाल ही में धनाश्री की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें वह हमेशा की तरह ही बहुत खूबसूरत नजर आ रही है।
इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल के नाम से बने इस अकाउंट से धनाश्री की तस्वीरें शेयर की गई है, जिसमें वह पेस्टल कलर का प्लाजो पेंट और क्रॉप टॉप पहनी दिख रही है। उनके लंबे खुले बाल उन्हें एक अलग ही ग्रेस देते हैं।
धनाश्री की इन फोटोज पर लाखों लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं। कोई उन्हें दीपावली विश कर रहा है, तो कोई कह रहा है कि 'दिवाली का सबसे बड़ा पटाखा'।
बता दें कि 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चहल और धनाश्री दुबई में एक साथ थे। कभी धनाश्री चहल को सपोर्ट करने स्टेडियम में जाती, तो कभी बीच पर दोनों की रोमांटिक तस्वीरें वायरल होती थी।
दोनों की सगाई को भी 3 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। लॉकडाउन के दौरान ही दोनों ने 8 अगस्त को सगाई की थी। उसके बाद चहल दुबई के लिए रवाना हो गए थे। हालांकि यहां पीछे-पीछे उनकी मंगेतर पहुंच गई थी और दोनों ने काफी अच्छा टाइम एक-दूसरे के साथ बिताया था।
अब चहल 27 नवंबर से शुरू हो रही इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वनडे और टी-20 सीरीज 27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी। इसके बाद टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडिलेड में 17 दिसंबर से डे नाइट टेस्ट मैच से होगी। चहल वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा हैं।