- Home
- Sports
- Cricket
- शादी से पहले ही क्रिकेटर की मंगेतर ने मचाया डांस वीडियो और अदाओं से बवाल, हसीन जहां को भी छोड़ा पीछे
शादी से पहले ही क्रिकेटर की मंगेतर ने मचाया डांस वीडियो और अदाओं से बवाल, हसीन जहां को भी छोड़ा पीछे
- FB
- TW
- Linkdin
आजकल धनश्री का एक पुराना वीडियो अब वायरल होने लगा है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
धनश्री इस वीडियो में एक नर्स की ड्रेस में दिख रही हैं और जबरदस्त डांस कर रही हैं, धनश्री अलग-अलग स्टाइल के गानों पर अक्सर डांस करती हुई दिखती हैं। इस बार उन्होंने चुना देश के मशहूर रैपर बादशाह के गाने ‘ये लड़की पागल है’ को। इस गाने पर डांस करते हुए धनश्री ने अपने बेहतरीन डांस स्टेप्स की रेंज दिखाई और बता दिया कि इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर क्यों उनके वीडियो इतने हिट होते हैं।
धनश्री वर्मा हाल ही में टीम इंडिया के गेंदबाज युजवेंद्र चहल के साथ सगाई के बाद चर्चा में आई थीं।
हालांकि, सोशल मीडिया पर वह अपने वीडियो के कारण पहले से ही काफी चर्चित हैं और उनके वीडियो को काफी व्यू और लाइक्स मिलते रहते हैं।
वैसे तो धनश्री पेशे से डॉक्टर हैं, लेकिन अपनी कोरियोग्राफी और अपने डांस वीडियो के कारण वह ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो के साथ धनश्री कोरियाग्राफी सिखाने की बात भी करती हैं। कई सेलिब्रिटीज के साथ भी उनके डांस वीडियोज हैं।
धनश्री का वायरल हो रहा वीडियो पिछले साल का है, लेकिन युजवेंद्र चहल से सगाई के बाद चर्चा में आने के कारण लोग धनश्री के पुराने वीडियो को फिर से देख रहे हैं और इन्हीं में से ये वीडियो काफी देखा जा रहा है।
लॉकडाउन के दौरान चहल और धनश्री एक दूसरे के साथ जूम वर्कशॉप्स में नजर आ चुके हैं। चहल आईपीएल में आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू) की टीम का हिस्सा हैं। चहल लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं। वो खिलाड़ियों के इंटरव्यू लेते हैं और वीडियोज बनाते हैं।
धनश्री इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और होने वाले पति यजुवेंद्र के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करती रहती हैं।
इतना ही नहीं वो अपनी मां के साथ भी डांस वीडियो शेयर कर चुकी हैं जिसमें मां-बेटी दोनों ताल से ताल मिलाकर थिरक रही हैं।
सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियां फैमिली पोस्ट को भी अवॉयड करती हैं। हालांकि साक्षी धोनी इस मामले में पीछे नहीं हैं वो पति कैप्टन कूल के साथ फनी वीडियोज जमकर पोस्ट करती रही हैं। पर फिलहाल यजुवेंद्र की फ्यूचर वाइफ ने पूरी लाइम-लाइट अपनी ओर खींच रखी है।
युजवेंद्र चहल ने अपनी गर्लफ्रेंड धनश्री वर्मा से सगाई कर लोगों को हैरान कर दिया था। लॉकडाउन में सब जल्दी और अचानक हुआ। इसके बाद धनश्री की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। वहीं, इस सगाई से लोग सरप्राइज थे। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लोग फनी मीम्स के साथ अपने रिएक्शन भी दिए।
रेड ड्रेस में धनश्री सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा के टाइटल सॉन्ग पर डांस करती दिखी थीं।
धनश्री फोटोज में काफी खूबसूरत नजर आती हैं। उनका स्टाइल और फैशन सेंस भी काफी अच्छा है।
ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न हो धनश्री सभी तरह के स्टाइल में गजब ढाती हैं।
डांसिग की बात करें तो बड़े-बड़े पंजाबी सिंगर्स और टीवी स्टार्स भी उनसे डांस के गुर सीखते हैं। इंस्ट्रा पर उनके डांस वीडियो रंधावा जैसे सिंगर्स के साथ भी मौजूद हैं।
ब्राइडल लुक में धनश्री युजवेंद्र की दुल्हनियां बनने को एकदम तैयार नजर आ रही हैं। सगाई की बधाई के बीच उनको अग्रिम शुभकामनाएं!