- Home
- National News
- इस मुस्लिम बीजेपी नेता के घर से बाहर नहीं निकलती थी महिलाएं, आज राजनीति में दे रहीं मर्दों को मात
इस मुस्लिम बीजेपी नेता के घर से बाहर नहीं निकलती थी महिलाएं, आज राजनीति में दे रहीं मर्दों को मात
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। हर पार्टी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने में जुटा है। इलेक्शंस के मद्देनजर हम आपको दिल्ली इलेक्शंस में उम्मीदवारों में से हर बड़े चेहरे के बारे में बता रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे बीजेपी नेता शाजिया इल्मी की। मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाली शाजिया महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं। साथ ही वो अपने परिवार की पहली वर्किंग वुमन हैं। उनके परिवार में उनसे पहले किसी भी महिला ने काम नहीं किया था। लेकिन शाजिया के पिता ने अपनी बेटी को विदेश से उच्च शिक्षा दिलाई और आज वो बीजेपी में काफी महत्वपूर्ण जगह रखती हैं। आइये जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनजाने फैक्ट्स...
18

शाजिया इल्मी का जन्म 1970 में हुआ था। उनके पिता मौलाना इश्क़ इल्मी पत्रकार थे। उन्होंने एक उर्दू समाचार पत्र शुरू किया था। वहीं उनकी मां हाउसवाइफ थी।
28
शाजिया के भाई डॉ ऐजाज़ इल्मी बीजेपी के प्रवक्ता हैं। जबकि उनके जीजा का कनेक्शन कांग्रेस से रहा है। केरला के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान की साली हैं शाजिया।
38
शाजिया अपने परिवार की पहली वर्किंग वुमन हैं। उनसे पहले उनके परिवार की लड़कियों ने कभी बाहर काम नहीं किया था। ऐसे में साजिया लोगों को प्रेरणा देती हैं।
48
साजिया की प्रारम्भिक पढ़ाई भारत में हुई। लेकिन उच्च शिक्षा के लिए वो यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेल्स चली गईं।
58
उनकी शादी शाजिद मालिक से हुई जो आधे गुजराती मुस्लिम हैं और आधे तमिल अय्यर हैं। शाजिया की एक बेटी है।
68
शाजिया इल्मी ने 15 साल पत्रकारिता की। इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।
78
आप से चुनाव हारने के बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थामा।
88
आज शाजिया बीजेपी में मजबूत नेताओं की लिस्ट में गिनी जाती हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.
Latest Videos