- Home
- National News
- डाइनिंग टेबल से लेकर घर में बने मंदिर तक, कुछ ऐसा है दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल का घर
डाइनिंग टेबल से लेकर घर में बने मंदिर तक, कुछ ऐसा है दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल का घर
| Published : Jan 22 2020, 04:51 PM IST / Updated: Jan 22 2020, 05:27 PM IST
डाइनिंग टेबल से लेकर घर में बने मंदिर तक, कुछ ऐसा है दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल का घर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
117
केजरीवाल ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन में जो हलफनामा जमा किया उसके मुताबिक 2015 में उनकी कुल संपत्ति 2.1 करोड़ रुपये की थी। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के पास 2015 में नकदी और सावधि जमा (एफडी) 15 लाख रुपये की थी जो 2020 में बढ़कर 57 लाख रुपये हो गया। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लाभ (वीआरएस) के तौर पर सुनीता केजरीवाल को 32 लाख रुपये और एफडी मिले बाकि उनका बचत धन है।
217
दिल्ली विधानसभा चुनाव का नामांकन भरने जाने से पहली सीएम केजरीवाल की मां ने उन्हें तिलक कर हाथ पर रक्षा सूत्र बांधकर विदा किया था। इसके बाद सीएम ने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था।
317
दिल्ली सीएम ने पहले प्रयास में ही सिविल सर्विस एग्जाम क्लियर किया था। केजरीवाल तो हमेशा चर्चा में रहते हैं, पर दिल्ली सीएम का परिवार बहुत कम सुर्खियों में आता है।
417
सोशल मीडिया पर केजरीवाल अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं। इन तस्वीरों में वो घर के सदस्यों के साथ पूजा-पाठ करते नजर आते हैं। (केजरीवाल परिवार का दिवाली सेलेब्रेशन)
517
बीते कुछ दिनों पहले केजरीवाल ने घर का पानी खुद साफ करके डेंगू को मात देने की एक मुहीम छेड़ी थी।
617
इसके तहत उन्होने घर के अंदर की तस्वीरें साझा की जिनमें वे घर की साफ सफाई करते नजर आए।
717
इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता भी घर के पेड़-पौधे का पानी बदलती दिखीं ताकि उनमें मच्छर न पनपें।
817
दिल्ली सीएम का घर काफी हरा-भरा नजर आता है।
917
केजरीवाल मां के हाथों तिलक करवाते हुए।
1017
पानी भरकर पौधों में डालते हुए सीएम केजरीवाल ये तस्वीर उनके घर के डाइनिंग रूम की है।
1117
केजरीवाल अपने बच्चों का जन्मदिन नहीं मनाते हैं। केजरीवाल कॉलेज के दिनों से समाज सेवा में रहे हैं वह कॉलेज के बाद गरीब बच्चों को पढ़ाने झुग्गी-झोपड़ी जाते थे। (परिवार के साथ दिल्ली सीएम)
1217
पत्नी सुनीता से केजरीवाल को दो बच्चे भी हैं। एक बेटी हर्षिता और बेटा पुलकित।
1317
केजरीवाल घर में होने वाले तीज-त्यौहार और पूजा पाठ की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
1417
गेस्ट रूम में अरविंद केजरीवाल
1517
अरविंद केजरीवाल की शादी सुनीता केजरीवाल से हुई है। उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल खुद भी एक आईआरएस अधिकारी रही हैं।
1617
उन्होंने आयकर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर काम किया है। हालांकि बाद में उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया। (केजरीवाल की बेटी हर्षिता पूजा करती हुई)
1717
परिवार के साथ होली खेलकर केजरीवाल ने घर के लॉन से ये तस्वीर शेयर की थी।