- Home
- National News
- पहली बार सामने आई अरविंद केजरीवाल के घर की Inside Pics, देखिए डाइनिंग रूम से मंदिर तक का नजारा
पहली बार सामने आई अरविंद केजरीवाल के घर की Inside Pics, देखिए डाइनिंग रूम से मंदिर तक का नजारा
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे घोषित हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी को कई सीट पर बढ़त मिली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल तीसरी बार दिल्ली सीएम बनने की ओर हैं। केजरीवाल की इस जीत पर आप समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खुशी और जश्न का माहौल में है। दिल्ली सीएम बेहद साधरण जिंदगी जीते हैं यहां तक कि घर के बहुत से काम वो खुद अपने हाथों से करते हैं। ऐसे में हम आपको केजरीवाल के घर की अंदर की तस्वीरें दिखा रहे हैं।
112

केजरीवाल ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन में जो हलफनामा जमा किया उसके मुताबिक 2015 में उनकी कुल संपत्ति 2.1 करोड़ रुपये की थी। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के पास 2015 में नकदी और सावधि जमा (एफडी) 15 लाख रुपये की थी जो 2020 में बढ़कर 57 लाख रुपये हो गया। केजरीवाल पत्नी बच्चे और अपने मां-पिता के साथ एक आलीशान बंगले में रहते हैं।
212
डाइनिंग रूम में बैठ खाना खाना खाता केजरीवाल का परिवार।
312
सोशल मीडिया पर केजरीवाल अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं। इन तस्वीरों में वो घर के सदस्यों के साथ पूजा-पाठ करते नजर आते हैं।
412
सोशल मीडिया पर केजरीवाल अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं। इन तस्वीरों में वो घर के सदस्यों के साथ पूजा-पाठ करते नजर आते हैं। (केजरीवाल परिवार का दिवाली सेलेब्रेशन)
512
इन तस्वीरों में वो घर के अदंर पौधों की साफ सफाई करते नजर आए।
612
केजरीवाल तो हमेशा चर्चा में रहते हैं, पर दिल्ली सीएम का परिवार बहुत कम सुर्खियों में आता है। वह सोशल मीडिया पर परिवार के साथ खास त्यौहार आदि पर ही तस्वीरें शेयर करते हैं।
712
पानी भरकर पौधों में डालते हुए सीएम केजरीवाल ये तस्वीर उनके घर के डाइनिंग रूम की है।
812
अरविंद केजरीवाल की शादी सुनीता केजरीवाल से हुई है। उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल खुद भी एक आईआरएस अधिकारी रही हैं। पूरा परिवार दिवाली पर पूजन करते हुए।
912
मां के हाथों तिलक करवाते हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल।
1012
दिल्ली सीएम का घर काफी हरा-भरा नजर आता है उनकी पत्नी भी घरेलू कामों में व्यस्त रहती हैं।
1112
केजरीवाल ने आयकर विभाग में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर काम किया है। हालांकि बाद में उन्होंने नौकरी से इस्तीफा दे दिया। (केजरीवाल की बेटी हर्षिता पूजा करती हुई)
1212
परिवार के साथ होली खेलकर केजरीवाल ने घर के लॉन से ये तस्वीर शेयर की थी। केजरीवाल के घर की तस्वीरों में परिवार काफी खुशहाल नजर आता है।
Latest Videos